चेयरमैन ने पानी टंकी का किया भूमि पूजन व निर्माण कार्य का शुभारंभ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : फतेहपुर : :जितेंद्र कुमार मौर्य :: Date ::30 .09.2022:: चेयरमैन ने पानी टंकी का किया भूमि पूजन व निर्माण कार्य का शुभारंभ
खागा (फतेहपुर)नगर पंचायत क्षेत्र के रेलवे उस पार जनता को पीने के पानी हेतु नई पानी टंकी का चेयरमैन गीता सिंह व अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। खागा नगर पंचायत क्षेत्र रेलवे उस पार शुद्ध पेयजल हेतु नई पानी टंकी के निर्माण कार्य को शुभारंभ करते हुए नगर पंचायत चेयरमैन गीता सिंह ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में दूर के वार्डो में पानी की सप्लाई नहीं हो रही थी। जिससे उन वार्डों की जनता को मजबूरन हैण्डपाइप के सप्लाई का पानी पीना पडता था।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
खागा (फतेहपुर)नगर पंचायत क्षेत्र के रेलवे उस पार जनता को पीने के पानी हेतु नई पानी टंकी का चेयरमैन गीता सिंह व अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। खागा नगर पंचायत क्षेत्र रेलवे उस पार शुद्ध पेयजल हेतु नई पानी टंकी के निर्माण कार्य को शुभारंभ करते हुए नगर पंचायत चेयरमैन गीता सिंह ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में दूर के वार्डो में पानी की सप्लाई नहीं हो रही थी। जिससे उन वार्डों की जनता को मजबूरन हैण्डपाइप के सप्लाई का पानी पीना पडता था।और गर्मियों के मौसम में पानी का स्टेटस व वाटर लेवल डाउन हो जाने के कारण हैण्ड पाइप पानी देना बन्द कर देते थे।जिसके कारण लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था। और परेशान होना पड़ता था। और इन्होंने बताया कि इन सारी समस्याओं से निजात पाने हेतु इन वार्डों में छोटी छोटी पानी टंकियों का निर्माण करवाया जा रहा है। और हर गलियों में पाइप लाइन बिछवाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है। जिससे अब हर घरों को हर समय पानी मिलता रहेगा।तथा इन्होंने बताया कि इन पानी टंकियों में सौर्य ऊर्जा से चलने वाली समरसेबल मोटरे लगायी जा रही है।जो हर समय मोटर चलती रहेगी। और लोगों को पानी भी हर समय मिलता रहेगा।वही अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र ने बताया कि अब तक नगर पंचायत के बैरागी का पुरवा,राजपूत नगर व कटखेरवा में पानी टंकी का निर्माण व पाइप लाइन बिछवाकर पानी की सप्लाई प्रारंभ किया गया है।इस मौके पर चेयरमैन श्रीमती गीता सिंह, अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र, चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह,सभासद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |