वन विभाग की मिलीभगत से तारुन क्षेत्र के नंसा जाना मार्ग पर अवैध रूप से हरे पेड़ों को काटकर किया जा रहा डंप
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : अयोध्या : : फूलचन्द्र :: Date ::1 .10 .2022:: वन विभाग की मिलीभगत से तारुन क्षेत्र के नंसा जाना मार्ग पर अवैध रूप से हरे पेड़ों को काटकर किया जा रहा डंप
जिलाधिकारी करा रहे हैं पौधारोपण तो उसका ठीक उल्टा यादव पुर सरैया में हरे पेड़ों को काटकर किया जा रहा है सड़क पर डंप वन विभाग की मिलीभगत से नंसा जाना मार्ग पर अवैध रूप से हरे पेड़ों को काटकर किया जा रहा डंप अयोध्या जिले में वन विभाग की मिली भगत से बीकापुर तहसील अंतर्गत तारुन क्षेत्र के नंसा जाना मार्ग पर यादवपुर सरैया में क्षेत्र के हरे पेड़ों को काटकर सड़क पर ही डंप किया जा रहा है ।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
जबकि वन विभाग के एक कर्मचारी का घर भी इसी क्षेत्र में है । छूट के नाम पर आम जैसे कई फलदार वृक्ष को काटकर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है । जहां एक तरफ सरकार वृक्ष लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मना रही है । वही इतनी तादाद में छूट की लकड़ी के नाम पर हरे फलदार वृक्षों को काटकर ट्रको पर लाद कर बाहर भेजा जा रहा है । जिसकी जांच करना भी वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने मुनासिब नहीं समझा । कट रहे हरे पेड़ों की आवाज वन विभाग के जिले के आला अधिकारियों तक भी नहीं पहुंच पा रहा हैं । जिसके चलते क्षेत्र के हरे फलदार वृक्ष गायब होते चले जा रहे हैं । नाम न छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया कि यह किसी हारून नाम के ठेकेदार की लकड़ी है । जो बगल स्थित एक मौर्या के कांटे पर डंप हो रहा है । रास्ते में आने जाने वाले लोगों को कभी कभी परेशानी का सामना भी उठाना पड़ता है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |