विकास खंड बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पट्टी देवहना में पांच दिवसीय बुद्ध कथा का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : पीलीभीत : : भानु प्रकाश गौतम :: Date ::1 .10 .2022:: विकास खंड बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पट्टी देवहना में पांच दिवसीय बुद्ध कथा का आयोजन
जीवन की पवित्रता बनाए रखना ही धर्म है । कु. मीना बौद्ध पीलीभीत। विकास खंड बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पट्टी देवहना में पांच दिवसीय बुद्ध कथा के आयोजन के चलते तीसरे दिन जिला लखीमपुर खीरी से आयी बुद्ध कथा वाचिका आदरणीया कु.मीना बौद्ध ने कहा जीवन की पवित्रता बनाए रखना ही धर्म है और अहिंसा के मार्ग पर चलकर सदैव मानव का कल्याण होगा और कु. बौद्ध जी ने भगवान गौतम बुद्ध व बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर और बहुजन समाज के अन्य महापुरुषों के विचारो को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
जीवन की पवित्रता बनाए रखना ही धर्म है । कु. मीना बौद्ध पीलीभीत। विकास खंड बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पट्टी देवहना में पांच दिवसीय बुद्ध कथा के आयोजन के चलते तीसरे दिन जिला लखीमपुर खीरी से आयी बुद्ध कथा वाचिका आदरणीया कु.मीना बौद्ध ने कहा जीवन की पवित्रता बनाए रखना ही धर्म है और अहिंसा के मार्ग पर चलकर सदैव मानव का कल्याण होगा और कु. बौद्ध जी ने भगवान गौतम बुद्ध व बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर और बहुजन समाज के अन्य महापुरुषों के विचारो को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हैकु. बौद्ध जी ने कहा धर्म तभी तक सद्धर्भ है जब तक वह यह शिक्षा देता है कि केवल प्रज्ञा शील के साथ साथ कारण का होना भी अनिवार्य है भगवान बुद्ध ने अंतिम वचन सुभद्र को कुशी नारा में देते हुए कहा कि सुभद्र जिस धर्म में आर्य आषटांगिक मार्ग नहीं है उसमे कोई श्रमण नहीं है जिस धर्म विनय में आर्य आषटांगिक मार्ग हैं उसी में श्रमण है तथागत ने अंतिम समय में आनंद से कहा तुम ये सोचने लगो कि अब हमारा शास्ता चले जाने के बाद हमारा मार्ग दर्शन नहीं रहेगा लेकिन आनंद तुम्हे ऐसा नहीं सोचना चाहिए मेरे बाद जो कुछ मैने धर्म विनय सिखाया पढ़ाया है वहीं तुम्हारा शास्ता होगा और भिक्षु गणों को अंतिम शब्द थे कि सभी संस्कार अनित्य है अप्रमाद पूर्वक अपने लक्ष्य की प्राप्ति में लगे रहो ।बुद्ध भगवान की अपने अहिंसक अनुयायियों के लिए यह सलाह हैं की घृणा से घृणा कभी समाप्त नहीं होती , अपितु केवल प्यार से घृणा मिटती हैं आधुनिक बमो के लिए एक मात्र उत्तर प्यार भरी दया है यह सन्देश मानव अधिकारों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है साथ ही साथ अनुसूचित जाति/ जन जाति युवा कल्याण एसो. शाखा पीलीभीत की टीम की तरफ से बहुजन कथा वचिका जी को भारत का संविधान की पुस्तक एवं आयोजक की टीम को महा पुरषों की तस्वीर भेंट कर के सम्मानित किया और बुद्ध कथा के आयोजन में मुख्य रूप से अंजलि बौद्ध ,राम बहादुर प्रेमी, महेश कुमार बौद्ध, अंकित गौतम , रामकिशन अम्बेडकर ,सुनीता अम्बेडकर , विशाल बाबू ,अदिति सिंह, अमीषा सिंह, देशराज गौतम पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी , देवेन्द्र कुमार, ओमकार, दीवान सिंह, रामपाल, लालाराम, रतनपाल, चन्द्र मोहन सिंह, आनन्द गौतम, मुन्ना लाल, एड.रविन्द्र पाल सागर आदि सहयोग रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |