खीरी के पड़रिया तुला – के.ए.यू.के.इंटर कालेज़ में नशा मुक्ति के लिए दिलाई गई समस्त स्टाफ़ व बच्चों को शपथ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :लखीमपुर खीरी : :महताब अंसारी :: Date ::1 .10 .2022::लखीमपुर खीरी के पड़रिया तुला – के.ए.यू.के.इंटर कालेज़ में नशा मुक्ति के लिए दिलाई गई समस्त स्टाफ़ व बच्चों को शपथ।
एजेंडा -6 E Pledge के तहत आज दिनांक 01 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को प्रबंधक हाज़ी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी पूर्व मंत्री पूर्व विधायक जी के कर कमलों द्वारा ब्लॉक बिजुआ के पड़रिया तुला के.ए.यू.के.इंटर कालेज़ में प्रधानाचार्य रिज़वान उस्मानी के नेतृत्व में गूलरिया चीनी मिल के नीरज वर्मा (सहायक आबकारी आयुक्त) द्वारा कालेज़ के प्रतिनिधि प्रवकता बिजेंद्र कुमार राठौर ने विद्यालय के समस्त स्टाफ़ कर्मचारी व बच्चों को शपथ दिलाई -हमें अहसास है कि हमारे देश में,विशेष रूप से युवाओं के बीच नशीली दवाओं का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है और ये चिंता का विषय है हम शपथ लेते हैं कि हम नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग करेंगे।हम यह वचन देते हैं क़ि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थों का सेवन नही करेंगे। हम प्रत्येक व्यक्ति,विशेषता युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगे ताकि भारत का युवा वर्ग नशामुक्त जीवन यापन कर सके और वे समाज के रचनात्मक एवं महत्तवपूर्ण सदस्य बन सके। आज हम प्रतिज्ञा करते हैं क़ि नशे से दूर रहेंगे और स्वस्थ जीवन यापन करेंगे। बहुजन इंडिया न्यूज 24 चैनल से महताब अंसारी की रिपोर्ट ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |