पलिया पुलिस चौकी के पास ही चल रही हैं डग्गामार टैक्सियां
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : अमरेंद्र सिंह :: Date :: 4 .10 .2022:: पलिया पुलिस चौकी के पास ही चल रही हैं डग्गामार टैक्सियां
लखीमपुर खीरी पलिया पुलिस चौकी के पास ही चल रही हैं डग्गामार टैक्सियां। एक तरफ तो योगी सरकार ट्रैक्टर ट्राली व डंपरों पर सवारी प्रतिबंधित कर जुर्माना लगा रही है वहीं दूसरी तरफ डग्गामार वाहनों पर किसी की नजर नहीं जा रही है।भूसे की तरह सवारियां भरकर पुलिस चौकी के पास से कई डग्गामार वाहन हो रहे संचालित, जिन पर किसी की नहीं जा रही है नजर।अधिकतर बरेली की सवारियों को भरती हैं।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
लखीमपुर खीरी पलिया पुलिस चौकी के पास ही चल रही हैं डग्गामार टैक्सियां। एक तरफ तो योगी सरकार ट्रैक्टर ट्राली व डंपरों पर सवारी प्रतिबंधित कर जुर्माना लगा रही है वहीं दूसरी तरफ डग्गामार वाहनों पर किसी की नजर नहीं जा रही है।भूसे की तरह सवारियां भरकर पुलिस चौकी के पास से कई डग्गामार वाहन हो रहे संचालित, जिन पर किसी की नहीं जा रही है नजर।अधिकतर बरेली की सवारियों को भरती हैं।यह डग्गामार टैक्सी, शाहजहांपुर की भी अगर मिल जाए मोटी रकम तो वहां भी जाने से नहीं कर परहेज करते हैं टैक्सी चालक।पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर चल रहा है गोरखधंधा, पुलिस को नहीं है इसकी जानकारी।अगर ट्रैक्टर ट्राली व डंपर पर हो सकता है जुर्माना तो इन अवैध डग्गामार वाहन संचालकों पर भी पुलिस को चलाना चाहिए अभियान। दुगने तिगुने दामों पर डग्गामारी का चल रहा है धंधा पुलिस को इस पर करनी चाहिए कार्रवाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |