उप निर्वाचन 139, गोला के नामांकन कक्ष का डीएम ने अफसरों संग लिया जायजा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

उप निर्वाचन 139, गोला के नामांकन कक्ष का डीएम ने अफसरों संग लिया जायजा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :लखीमपुर खीरी: :अमरेन्द्र सिंह:: Date ::07.10 .2022 ::नामांकन कक्ष का डीएम ने अफसरों संग लिया जायजा, दिए निर्देश

गुरुवार की सुबह मा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 139, गोला गोकरननाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। डीएम ने अफसरों संग स्थलीय निरीक्षण कर नामांकन प्रक्रिया देखी, मौजूद अफसरों को जरूरी निर्देश दिए।

गुरुवार को करीब पूर्वाहन 11 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने डिप्टी डीईओ/एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी अरुण सिंह के साथ पैदल नामांकन स्थल सहित नामांकन कक्ष का जायजा लिया एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। नामांकन प्रपत्र जमा किये जाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उप निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिला मजिस्ट्रेट (गोला) अनुराग सिंह को निर्देशित किया कि नामांकन से संबंधित समस्त प्रपत्रों को पूर्ण करते हुए उपलब्ध रखे जायें। डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कार्मिकों को भी जरूरी निर्देश दिए।इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी/तहसीलदार विनोद गुप्ता, बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी सहित नामांकन ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

पहले दिन नहीं दाखिल हुआ नामांकन, छह लोगों ने प्राप्त किए नामांकन पत्र
रिटर्निंग अधिकारी/ एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि आज 06 लोगों ने (जबर सिंह-एक सेट, विनय तिवारी-04 सेट, विवेक कुमार अवस्थी-दो सेट, अमन गिरी 04 सेट, बलवीर 04 सेट व आलोक कुमार-एक सेट) नामांकन स्थल से प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि नामांकन के प्रथम दिवस कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!