उच्च गुणवत्ता के साथ की जाये परिवर्तको की मरम्मत: एसई अतुल अग्रवाल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

उच्च गुणवत्ता के साथ की जाये परिवर्तको की मरम्मत: एसई अतुल अग्रवाल

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :मैनपुरी: :अवनीश कुमार :: Date ::08.10 .2022 :: मैनपुरी/ अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल जी ने आगामी त्योहारो पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु अधिक से अधिक परिवर्तक उपलव्धता सुनिश्चित करने हेतु विद्युत कार्यशाला द्वारा की गई तैयारियों का निरीक्षण किया।

उन्होने सर्वप्रथम परिवर्तक रिपेयरिंग में प्रयोग होनी वाली सामग्री का अवलोकन किया और जेई (कार्यशाला) मनोज यादव को निर्देशित किया रिपेयरिंग कार्य में उच्च गुणवत्ता का ही प्रयोग किया जाए/ उन्होने परिवर्तक टेस्टिंग, ऑयल एवं परिवर्तक स्टाक का निरीक्षण किया एवं उन्होने जेई को निर्देशित किया कि कार्यशाला एवं वितरण टीम अभियान चलाकर साइट पर स्थापित परिवर्तको का निरीक्षण कर कर प्राप्त कमियों का मेन्टीनेंस कार्य करे जिससे कि परिवर्तको को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके, उन्होने कहा कि अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने वाले परिवर्तको की सूची मण्डल कार्यालय को प्रेषित करें जिससे कि अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण का अवलोकन किया जा सके एवं नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। उन्होने जेई को निर्देश दिये कि तय समय के अंदर ही क्षतिग्रस्त परिवर्तक बदला जाये। जेई मनोज यादव ने वताया कि आगामी त्योहारों हेतु कार्यशाला टीम पूरी तरह से तैयार है 160 परिवर्तक स्टॉक में हैं एवं प्रतिदिन 10 परिवर्तक रिपेयर कर तैयार किये जा रहे व 8 गाडिया क्षतिग्रस्त परिवर्तक बदलने हेतु कार्यरत है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!