बिल नही तो बिजली नही अभियान में लाये तेजी खराब प्रदर्शन वाले जेई व लाइनमैनो को करे चिन्हित: एसई अतुल अग्रवाल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बिल नही तो बिजली नही अभियान में लाये तेजी खराब प्रदर्शन वाले जेई व लाइनमैनो को करे चिन्हित: एसई अतुल अग्रवाल

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी: :अवनीश कुमार  :: Date ::09.10 .2022 :मैनपुरी- वकायेदारो पर शिकंजा कसने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है इसी कृम में आज रविवार को अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल जी ने बेबर उपकेन्द्र के अंतर्गत ग्रान मझोला में कनेक्शनो की जाँच की व उपभोक्ताओ से संवाद कर बिल जमा करने का अनुरोध किया उसके उपरांत उपखंड कार्यालय भोगांव एवं सिविल लाइन व उपकेन्द्र कुसमरा का निरीक्षण कर एक्सईएन व एसडीओ के साथ विद्युत चोरी, राजस्व वसूली, बिलिंग एवं विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की उन्होने कड़े निर्देश दिये कि किसी भी वकायेदार का कनेक्शन चलता ना पाये जाये

50 हजार से ऊपर के सभी घरेलू वकायेदारो के मीटर उखाड़ ले, चक्की, नलकूप,स्कूल, मील के वकायेदारो के ट्रान्सफार्मर उतारले, शत प्रतिशत वकाये वाले गाँव की बिजली बन्द करदे, एक्सईएन,एसडीओ स्वयं पूर्व में वकाये पर कटे कनेक्शनो की चेकिंग करे विना वकाया जमा किये कनेक्शन जुड़ा पाये जाने पर जेई की जवावदेही एवं लाइनमैन की सेवा समाप्त करे, उपभोक्ताओ को समय पर सही बिल उपलव्ध कराना सुनिश्चित करे, टेबिल एवं स्टोर बिलिंग करने वाले रीडरो की सेवा समाप्त करे, विद्युत चोरी पर प्रभावी कार्यवाही करे, अतिसंवेदनशील क्षेत्रो में विद्युत चोरी पर कार्यवाही हेतु प्रशासन की मदद ले, उन्होने कहा कि लक्ष्य पूर्ण ना होने एक्सईएन से जेई तक सभी पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, उन्होने कहा कि निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु हर संभव प्रयास किये जाये। उपभोक्ताओ की समस्याओ का प्राथमिक्ता पर निस्तारण सुनिश्चित करे, उपभोक्ताओ का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न वर्दाश्त नही किया जायेगा/ इस दौरान एक्सईएन- आशीष गुप्ता, एसडीओ नरेन्द्र वर्मा,ऐन्द्र शर्मा,सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!