क्षेत्रीय विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र वेमौसम बारिश से किसानों की हुई फसल बर्बाद
1 min read
Please Share This News
|
संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date :: 14 .10 .2022 :: क्षेत्रीय विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र वेमौसम बारिश से किसानों की हुई फसल बर्बाद
क्षेत्रीय विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र वेमौसम बारिश से किसानों की हुई फसल बर्बाद का जल्द आकलन करा कर दिया जाए मुआवजा बिछवा/मैनपुरी-बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र में वीते दिनों हई बारिश ने तवाही मचा दी। जहां अगेती आलू की फसल बर्बाद हो गयी वहीं बाजरा की फसल भी खेतों में बिछ गई तथा धान की फसल भी बर्बाद हो गयी । क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक गांव में धान की फसल खराब होने के कगार पर है क्षेत्र की लोगों की मांग के अनुसार क्षेत्रीय भोगांव विधानसभा के विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री को किसानों की समस्या देखते हुए एक पत्र लिखा है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
जिसमें किसानों को मुआवजा दिलाए जाने के लिए मांग की गई है। साथ ही क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी से भी क्षेत्र में दौरा करने के साथ ही किसानों का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। विकासखण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव जिरौली बिछवा नगला जीसुख किन्हावर बृजपुर नगला कोठी तिसौली हन्नूखेड़ा सहारा जगतपुर भनऊ में अधिकतर धान के खेतों में वीते दिनों हुई बरसात का पानी भरा हुआ है । बारिश होंने और तेज हवाएं चलने से धान और बाजरा की फसलें खेतों में ही पसर गयी और बरबादी के कगार पर पहुंच गयी । बाजरा और धान की पकी फसलें खेत में ही जमने लगी जिससे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। गांव जिरौली निवासी नन्हें खां की सत्तर , अस्सी बीघा धान की फसल में पानी भरा हुआ है नगला कोठी निवासी आदित्य और लखन शर्मा के लगभग 50 बीघा धान खराब हो गए और बरसात व तेज हवाएं चलने से धान की पकी खड़ी फसल खेत में ही बिछ गयी। इधर खेत का पानी नहीं सूख पा रहा उधर धान की पकी खड़ी फसल की बालियां जमने लगी है । किसानों रामऔतार मेवाराम शिवपाल सिंह सोवरन सिंह मनोज कुमार शिव कुमार सीताराम रामबाबू अनूप चौहान आदि ने जिलाधिकारी से फसलों की क्षति का आंकलन करा मुआवजा दिलाने की मांग की है । क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को गंभीरता से देखते हुए क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भेजा है जिसमें शीघ्रता से क्षेत्र के किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |