लखीमपुर खीरी में सत्ता रसूख के चलते चल रहा पटाखे का अवैध कारोबार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: विनोद कुमार जायसवाल :: Date :: 19 .10 .2022 :: लखीमपुर खीरी में सत्ता रसूख के चलते चल रहा पटाखे का अवैध कारोबार
लखीमपुर खीरी राजू पटाखे वाले के यहां मिले भारी मात्रा में अवैध पटाखे, जिसका लाइसेंस 1 साल पूर्व समाप्त हो गया था सदर कोतवाली पुलिस कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की सत्ता के कई उच्च अधिकारियों, मंत्रियों, विधायकों व सत्ता पक्ष के लोगों के साथ पटाखा व्यापारी के दुकान पर लगे हैं फोटो। पुलिस ने दुकान में रखे अवैध पटाखे लगवाना किया शुरू, एक टाटा एस गाड़ी भरकर हुई लोड, दुकान से अभी लगभग दो ट्रक माल होना लोड है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
लखीमपुर खीरी राजू पटाखे वाले के यहां मिले भारी मात्रा में अवैध पटाखे, जिसका लाइसेंस 1 साल पूर्व समाप्त हो गया था सदर कोतवाली पुलिस कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की सत्ता के कई उच्च अधिकारियों, मंत्रियों, विधायकों व सत्ता पक्ष के लोगों के साथ पटाखा व्यापारी के दुकान पर लगे हैं फोटो। पुलिस ने दुकान में रखे अवैध पटाखे लगवाना किया शुरू, एक टाटा एस गाड़ी भरकर हुई लोड, दुकान से अभी लगभग दो ट्रक माल होना लोड है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |