बैंक से करोड़ों रुपए की राशि की हैरा फेरी करने पर चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : देवास मध्य प्रदेश :: दिलीप शिंदे:: Date :: 24 .10 .2022 ::बैंक से करोड़ों रुपए की राशि की हैरा फेरी करने पर चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
पिपलरावां पुलिस थान पिपलरावां से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवास जिले के अंतर्गत नगर पीपलरावां में सासन द्वारा संचालित केंद्रीय जिला सहकारी मर्यादित शाखा पीपलरावां के शाखा प्रबंधक छतर सिंह मोठीया ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया की सन 2018 मैं बैंक कर्मियों की मेकर व चेकर आईडी का उपयोग कर किसानों के खाते से फर्जी धोखाधड़ी कर बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक भारत सिंह सेंधव के कार्यकाल में बैंक कर्मचारी की सांठगांठ से लगभग एक करोड़ 62 लाख रुपए की राशि का फर्जी तरीका से बैंक से राशि समय से ही भ्रष्टाचार के मामलों में हमेशा ही निकाली गई है ।
श्री शाखा प्रबंधक मोठिया की शिकायत पर पुलिस पीपलरावां ने चार आरोपी के खिलाफ नामजज प्रकरण दर्ज किया है धारा 420, 467, 468, 471,120 बी भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना अखबारों की सुर्खयों में छाई हुई है लेकिन ना जाने किन के आशीर्वाद से इतने समय तक भ्रष्टाचार के प्रकरण की लीपापोती की जा रही थी यह समझ से परे है इससे पूर्व में भी इसी बैंक में पीपलरावां की यतीम गरीब लड़की में लिया गया है उक्त राशि हेरा फेरी के प्रकरण भूरी बाई माता तुलसी कुंभकार के पैसे 250000 इसी बैंक के कर्मचारी द्वारा फर्जी तरीके से निकाल लिए गए थे जब इस बात की में आरोपी का नाम इस प्रकार है पूर्व शाखा प्रबंधक भारत सिंह सेंधव कुमारिया बनवीर संदीप सेंधव रवि मुकाती दीपक थनावद के खिलाफ राशि की हेरा फेरी बैंक में गमन करने पर पुलिस पीपलरावां ने चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है वैसे तो पीपलरावां केंद्रीय बैंक लंबे भनक नगर के पत्रकारों को लगी तो उन्होंने बैंक जाकर पैसे वापस दिलवाए गए एवं कर्मचारी द्वारा माफी मांगी गई जब हमारे प्रतिनिधि ने पुलिस पीपलरावां से आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में चर्चा की तो पुलिस ने • जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. देवास – म.प्र. राज्य राह अधिनियम के अंतर्गत कृत शाखा पीपलरावों बताया कि हम शीघ्र ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जावेगी जबकि पूर्व शाखा प्रबंधक सेंधव ने बताया कि मुझे कंप्यूटर चलाना नहीं आता है मे आईडी का फर्जी तरीके से इस्तेमाल क्या ग है जो मेरे संज्ञान में नहीं है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |