लखीमपुर में मानवता हुयी शर्मशार योगी राज में तीन दलित युवतियों के साथ गैंगरेप
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
लखीमपुर (ब्यूरो रिपोर्ट-अमरेंद्र सिंह स्टेट हेड )
लखीमपुर में मानवता हुयी शर्मशार योगी राज में तीन दलित युवतियों के साथ गैंगरेप
थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में हुयी सबसे बड़ी बारदात मजदूरी करने के बहाने लेकर गए युवकों ने किया दलित समाज की तीन बेटियों के साथ गैंगरेप। जनपद लखीमपुर खीरी की इज़्ज़त हुयी शर्मशार , मजदूरी करने गई तीन बहनों के साथ खेत मालिक व पांच अन्य साथियों ने किया गेंगेरेप जी हां आपको बता दें कि कोतवाली सदर के एक गांव निवासी 3 सगी बहन पड़ोसी के खेत में मजदूरी करने गई थी। लड़कियों का आरोप हे की खेत मालिक व उसके 5 साथियों ने जबरन तीनो के साथ गन्ने के खेत में रेप किया। गैंग रेप करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। लड़कियों ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराने कोतवाली सदर पहुंची है।पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज क्र लिया गया और सभी का मेडिकल परिक्षण कराया गया जिसमे दो सगी बहनो की हुए अस्मिता तारतार घटना दिनांक 4-06 -2021 दिन शुक्रवार की है पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज करलिया है लेकिन अपराधी अभी पकड़ से बहार है लगातार पुलिस दविस इस घटना की जॉच सीओ धौरहरा को सौपी गयी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |