मथुरा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. उमेश चंद्र माहेश्वरी का दिल्ली में निधन
1 min read
मथुरा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. उमेश चंद्र माहेश्वरी
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मथुरा (ब्यूरो रिपोर्ट-और चंदू मौर्या)
मथुरा के प्रसिद्ध चिकित्सक का दिल्ली में निधन
मथुरा उत्तर प्रदेश 6 जून 2021
मथुरा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. उमेश चंद्र माहेश्वरी के छोटे पुत्र मयंक माहेश्वरी का आज निधन हो गया। वे 52 साल के थे। उनके निधन की ख़बर से शहर के चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रसिद्ध चिकित्सक के चिकित्सक पुत्र डॉक्टर मयंक माहेश्वरी पिछले करीब 1 महीने से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके बड़े भाई डॉ. शशांक माहेश्वरी के अनुसार दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां आज पूर्वान्ह करीब 11:17 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
उन्होंने बताया कि डॉ. मयंक माहेश्वरी का लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसके बाद वे 10 दिन तक तो ठीक रहे मगर इसके बाद कॉम्प्लिकेशंस आते चले गए और आख़िरकार आज उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना नहीं था।
डॉक्टर मयंक माहेश्वरी के परिवार में उनकी चिकित्सक पत्नी और दो पुत्रों के अलावा उनके बड़े भाई, उनकी पत्नी, उनकी दो पुत्रियां और मां शामिल हैं। वे एक जिंदादिल इंसान थे और उनका मानना था कि कोरोना जैसे संक्रमण काल में भी वह घर पर नहीं रह सकते क्योंकि वह एक स्वास्थ्य रक्षक कार्यकर्ता हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |