बिहारी पुरवा में गायत्री मिशन के तहत प्रेरणा दिवस मनाया गया
1 min read
|
संवाददाता : :निघासन-लखीमपुर खीरी::अमरेंद्र सिंह:: Date ::06 .11 .2022 ::बिहारी पुरवा में गायत्री मिशन के तहत प्रेरणा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नंदीश्वर बाबा पर महिलाओं ने कलश में जल भरा।
उसके बाद रामलीला मेला को सफल बनाने के लिए मेला प्रांगण की परिक्रमा भी की। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक रवींद्र यादव, विकास अग्रवाल, देवेंद्र चतुर्वेदी, रामकुमार मौर्या, शिवकुमार, दिनेश कुमार के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |