मौलाना अबुल कलाम आजाद इण्टर कॉलेज पॉलिंग बूत पर बी एल ओ की लगी ड्यूटी
1 min read
|
संवाददाता : :कुरावली-मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date ::06 .11 .2022 :: कुरावली-मैनपुरी :– उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के इलेक्शन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रशासन ने इलेक्शन को लेकर लगभग अपना कार्य पूर्ण कर लिया गया है। तो वही वोट के संशोधन, बढ़ाने और घटाने को लेकर बी एल ओ भी नियुक्त कर दिए गए है। जिनको लेकर कुरावली प्रशासन ने मौलाना अबुल कलाम इण्टर कॉलेज में पोलिंग बूत बना कर बी एल ओ नियुक्त कर दिया गया है।
वोट के संशोधन, बढ़ाने और घटाने को लेकर तीन बी एल ओ को प्रशासन ने भेजा
आपको बता दे कि कुछ ही हफ़्तों में नगर निकाय के चुनाव होने है जिसकी घोषणा होने को है। जिसको ले कर वोट को बढ़ाने घटाने और संशोधन को लेकर मौलाना अबुल कलाम आजाद इण्टर कॉलेज, कुरावली में दिनाक 1 नवम्बर से तीन शिक्षक बी एल ओ बना कर नियुक्त कर दिए है। हरिनंदन सिंह कंपोजिट विद्यालय अशोकपुर हार खटकानी, अनिल कुमार उच्च प्राथिमिक विद्यालय, मकबूलपुर, हेमा वर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय, अशोकपुर खिचोली ये तीनो शिक्षक 1 नवम्बर से प्रतिदिन प्रातः से शाम तक ड्यूटी दे रहे है। तो वही पोलिंग क्षेत्र वासी शिक्षकों के पास पहुच अपने बोटर आई डी कार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करवा रहे है। जिसे बी एल ओ द्वारा कार्य को बखूबी निभाया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |