जनपद गोंडा में ग्राम पंचायतों के विकास में ग्राम प्रधानों की भूमिका को लेकर आयोजित होगी कार्यशाला, डीएम ने दिए निर्देश – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जनपद गोंडा में ग्राम पंचायतों के विकास में ग्राम प्रधानों की भूमिका को लेकर आयोजित होगी कार्यशाला, डीएम ने दिए निर्देश

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा (ब्यूरो रिपोर्ट-राम बहादुर मौर्य)


ग्राम पंचायतों के विकास में ग्राम प्रधानों की भूमिका को लेकर आयोजित होगी कार्यशाला, डीएम ने दिए निर्देश

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से रूबरू होंगे अधिकारी

डीएम मार्कण्डेय शाही ने ग्राम पंचायतों के विकास में ग्राम प्रधानों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित कराने के लिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की कार्यशाला आयोजित कराकर उन्हें विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी तथा ग्राम पंचायत के विकास मे ग्राम प्रधानों की भूमिका के बारे जानकारी दिलाने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरान्त जनपद की कुल 836 ग्राम पंचायतें संघटित हो चुकी है तथा अवशेष 369 ग्राम पंचायतों के सम्बन्ध में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। देश व प्रदेश के विकास में पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए यह आवश्यक है कि ग्राम के विकास कार्यों में गतिशीलता लाने हेतु प्रधानों को उनके दायित्वों से विधिवत परिचित कराया जाए। इस निमित्त सभी ग्राम प्रधानों, विशेषतया नवनिर्वाचित प्रधानों को विभिन्न विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों से बारे में विधिवत जानकारी दी जाए, ताकि योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के साथ-साथ लाभार्थीपरक योजनाओं में पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र लाभार्थियों का चयन हो सके और शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि विकासखण्ड स्तर पर प्रधानों की कार्यशाला का आयोजन कराते हुए उन्हें विभागवार योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही, ग्राम पंचायत स्तर पर इनका लेखा-जोखा अनुरक्षित करने, समय-समय पर अंकेक्षण (आडिट) तथा वेबसाइट/पोर्टल पर डाटा फीडिंग आदि कार्यों की प्रक्रिया से भी भलीभांति परिचित कराया जाए। इस सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विभागीय योजनाओं के बारे में एक संक्षिप्त विवरण, जिसमें ग्राम पंचायतों में संचालित समस्त योजनाओं एवं उसमें ग्राम प्रधान की भूमिका का उल्लेख हो, आगामी 08 जून तक जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि इसे बुकलेट के रूप में तैयार कराकर कार्यशाला में ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराया जा सके।


राम बहादुर मौर्य बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र/बहुजन इंडिया 24न्यूज़ जिला क्राइम रिपोर्टर गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!