कंकर खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सरधना बाईपास पर चेकिंग के नाम पर खुब अच्छे से फल-फूल रहा है अवैध वसूली
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मेरठ (ब्यूरो रिपोर्ट-राजीव नानू )
कंकर खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सरधना बाईपास पर चेकिंग के नाम पर खुब अच्छे से फल-फूल रहा है अवैध वसूली
मेरठ के थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सरधना बाईपास पर चेकिंग के नाम पर खुब अच्छे से फल-फूल रहा है अवैध वसूली का कारोबार कार सवारों व बाइक सवारों को भी खड़े रहना पड़ता है 2 घंटे तक और कार सवारों व बाइक सवारों के पिछे ऐसे भागते है ट्रेफिक पुलिस वाले जैसे फि किसी कुख्यात बदमाश के पिछे पड़ी रहती है पुलिस और कार सवारों व बाइक सवारों का कहना है कि चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली होती है हर रोज़ और मोदीपुरम से सबसे पहले सरधना बाईपास उसके बाद रोहटा बाईपास उसके बाद बागपत बाईपास पड़ते पर इन तीनों चौपालों में से सबसे ज्यादा बदनाम है सरधना बाईपास सबसे ज्यादा मोटी रकम वसूली जाती है चेकिंग के नाम पर अगर किसी का चालान 1000 रुपए का होता है तो उससे 500 रुपए लिए जाते और सब कागज़ पुरे हो जातें हैं।
हैं और ख़ास बात यह है कि इस चौपालें का कोई भी अधिकारी निरीक्षण करे तो हैं जिससे यह अवैध वसूली का गोरखधंधा बंद हो सकें जब यह सब अपने घरों से ड्यूटी पर आते है तो इन सभी जेबें खाली पड़ी रहती है और जब ये अपनी अपनी ड्यूटी पर से अपने घर के लिए निकलते हैं तो इन सभी की जेबें भरी रहती है रुपयों से और कभी कभी तो पत्रकार को भी धमकी देते हैं कि और ग़लत भाषा का भी प्रयोग करते हैं और जिन पत्रकार बंधुओं से इनकी सेटिंग होती है उन्हें बुला लेते हैं और फिर हम जैसो कि विडियो बनानी चालू करते हैं जब हम विरोध करते हैं तो और कहते हैं कि तुम्हें फर्जी मुकदमे में जैल भिजवा देंगे ऐसे ट्रेफिक पुलिस वाले विभाग का नाम गन्दा कर रहे हैं।
क्राइम रिपोर्टर राजीव नानू जिला मेरठ से
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |