जौनपुर  : दबंगो का तलाब की भूमि पर अबैध कब्जा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जौनपुर  : दबंगो का तलाब की भूमि पर अबैध कब्जा

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

जौनपुर : (संतोष कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )


जौनपुर  : दबंगो का तलाब की भूमि पर अबैध कब्जा

माननीय उच्चम न्यायालय का हो रहा उलंघन ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर खाली कराने के लिए लगाई गुहार महराजगंज क्षेत्र के दुगौली ग्राम पंचायत में आराजी संख्या 126 स / 0.061 भूमि सरकारी तलाब में दर्ज है जिस भूमि पर गांव के आधा दर्जन दबंग किस्म के लोग गोलबंदी कर कब्जा कर रहे है ग्रामीण जिसकी शिकायत एंटी भूमाफिया मुख्यमंत्री पोर्टल,जिलाधिकारी ,उपजिलाधिकारी,जनसुनवाई पोर्टल पर किया उसके बाद भी दबंग दिन रात कब्जा करने में लगे है जबकि उच्य न्यायालय का सभी जिले के डीएम को आदेश है कि तलाब की भूमि को विकास व सौन्दरी करण कराये ।
जानकारी के अनुसार
केवटली निवासी अनुराग गुप्ता,शिवशंकर गुप्ता,गुलाब चंद,अनिल गुप्ता,सजीव गुप्ता,योगेश कुमार ,आलोक गुप्ता ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया कि राजाबाजार मार्ग दुगौली ग्राम सभा में मार्ग से सटे तलाब की आराजी नम्बर 126स/0.061 हेक्टेयर जमीन खतौनी में दर्ज है जिस जमीन पर दबंगो द्वारा नवीन परती में दर्ज कराकर अधिकारियों की मिली भगत से राम नारायण पुत्र बद्री,निर्मला देवी पत्नी आत्मा राम,यूसुफ पुत्र जाफर,रीता पत्नी अशोक कुमार के पक्ष में दिनांक 12 जून 1994 को पट्टा आवंटित हुआ था जिस मामले में केवटली निवासी सियाराम,भैया लाल, संगम लाल,गुलाब चंद,सुरेंद्र कुमार,रविन्द्र, वीरेंद्र,श्याम विनोद, संजीव ,शिवशंकर, अनिल,विमल सहित दर्जनों लोगों ने अपर जिलाधिकारी जौनपुर व बदलापुर उपजिलाधिकारी न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया जिसे तत्कालीन उप जिलाधिकारी ममता मालवीय ने 19 जुलाई 2016 को सुनवाई करते हए आवंटित पट्टा व नवीन परती से निरस्त कर पुनः पुरानी नवैयत तलाब की जमीन में दर्ज करने का आदेश दिया था उसके वाद भी खतौनी में दर्ज तलाब की भूमि पर दबंग दिन रात कब्जा करने में लगे है ।वही प्रशासन दबंगो के आगे बौना दिख रहा है ।इस सम्बंध में हल्का लेखपाल अरविंद यादव ने बताया कि दबंगो को कब्जा करने से रोक दिया गया है न मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!