Lakhimpur News : थाना पलिया बाघ के हमले से 12 वर्षीय बालक की मौत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: अमरनाथ :: Date ::11 .11 .2022 : :Lakhimpur News : थाना पलिया बाघ के हमले से 12 वर्षीय बालक की मौत
Lakhimpur News : बाघ के हमले से 12 वर्षीय बालक की मौके पर मौत पलिया थाना क्षेत्र के ग्राम मरौचा निवुआबोझ निवासी आबिद अली का पुत्र नाजिम अली लगभग 4.00 बजे शाम को गन्ने के खेत में गन्ना छिलाई करने गया था गन्ना छिलाई करते समय गन्ने के खेत में बैठा बाघ 12 वर्षीय बालक नाजिम अली पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग एवं पुलिस को दी काफी देर बाद मौके पर वन विभाग सहित पुलिस बल मौजूद हुआ ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है एकत्रित भीड़ में शोक संवेदना एवं दहशत ब्याप्त है वन विभाग की लचर व्यवस्था से दिन प्रतिदिन क्षेत्र में घटनाएं बढ़ती जा रही है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
Lakhimpur News : बाघ के हमले से 12 वर्षीय बालक की मौके पर मौत पलिया थाना क्षेत्र के ग्राम मरौचा निवुआबोझ निवासी आबिद अली का पुत्र नाजिम अली लगभग 4.00 बजे शाम को गन्ने के खेत में गन्ना छिलाई करने गया था गन्ना छिलाई करते समय गन्ने के खेत में बैठा बाघ 12 वर्षीय बालक नाजिम अली पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग एवं पुलिस को दी काफी देर बाद मौके पर वन विभाग सहित पुलिस बल मौजूद हुआ ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है एकत्रित भीड़ में शोक संवेदना एवं दहशत ब्याप्त है वन विभाग की लचर व्यवस्था से दिन प्रतिदिन क्षेत्र में घटनाएं बढ़ती जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |