सिद्धार्थनगर: राप्ती नदी के कटान से दहशत में ग्रामीणो ने सरकार से सुरक्षा की मांग – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सिद्धार्थनगर: राप्ती नदी के कटान से दहशत में ग्रामीणो ने सरकार से सुरक्षा की मांग

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

सिद्धार्थनगर : (मुकेश गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )

सिद्धार्थनगर: राप्ती नदी के कटान से दहशत में ग्रामीणो ने सरकार से सुरक्षा की मांग

सिद्धार्थनगर(डुमरियागंज)।मानसून का दस्तक करीब है,राप्ती नदी के कटान को लेकर प्रशासन कोई पुख्ता इंतजाम अभी तक करने मे कोई दिलचस्पी नही दिखा रही है। हर वर्ष राप्ती के कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग लाखों रूपये पानी में फेंक रहा है,मगर स्थाई विकल्प तलाशने में नाकाम रहा है‌। अगर राप्ती उफनाई तो शाहपुर सिंगारजोत रोड को नदी में विलीन कर तबाही मचाएगी।राप्ती के कटान से ग्रामीण दहशत में है।
भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के पश्चिम दक्षिण बसे गागापुर गांव के पास से होकर बहने वाली राप्ती नदी की कटान जोरो पर है।शाहपुर सिंगारजोत रोड से करीब तीन से चार फिट सट कर बहने वाली राप्ती ने अगर सड़क को अपने आप मे विलीन की तो विशुनपुर औरंगाबाद, सफीपुर,परसोहिया तिवारी बिजौरा, मनिकौरा,गुलरिहा,बौनाजोत आजाद नगर,आदि दर्जनों गांवो के अस्तिव पर खतरा उत्पन्न हो सकता है।क्षेत्र के गागापुर गांव निवासी देवेंन्द्र पांण्डेय ने कहा कि हर साल बाढ़ के समय बोरी मे मिट्टी भरकर कटान रोकने का काम किया जाता है।मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग की जिम्मेदार स्थाई निवारण की बात करते हैं, मगर बरसात खत्म होने पर भूल जाते है।इसी तरह का हाल राप्ती नदी के तट पर स्थित वीरपुर एहतमाली का है जहां गांव के पश्चिम से होकर बहने वाली राप्ती की कटान गांव के करीब पहुंच गयी जहां करीब पचाह बीघा जमीन किसानों का नदी मे बिलीन हो चुका है। बेलवा गांव निवासी एडवोकेट श्रीकान्त त्रिपाठी ने कहा कि गागापुर के पास राप्ती नदी शाहपुर सिंगारजोत रोड से सट कर बह रही हैं,कटान रोकने के लिए समय से पहले कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है दर्जनों गांवो पर खतरा है।वीरपुर एहतमाली गांव निवासी गुडलेश श्रीवास्तव ने कहा कि गांव के के करीब दर्जनों किसानों के जमीन को राप्ती ने अपने आगोश मे ले चुकी है, लगातार कटान से ग्रामीणों में भय ब्याप्त है।वीरपुर एहतमाली गांव निवासी रवी श्रीवास्तव ने बताया कि गांव के करीब बह रही राप्ती नदी गांव के करीब बने बांध के पास तक पहुंच चुकी है जल्द प्रशासन को इसपर ठोस कदम उठाना चाहिए।
इस संबंध में अवर अभियंता सिंचाई विभाग कालिका प्रसाद ने कहा कि गागापुर कटान को लेकर परियोजना बना कर भेजा गया है स्वीकृती मिलने पर बरसात बाद काम करवा जाएगा।वीरपुर एहतमाली गांव के कटान को रोकने के लिए मनरेगा से जल्द काम शुरू कराया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!