लखीमपुर खीरी : फूलबेह़ड कोतवाली पुलिस की लचर कार्यशैली व उदासीनता के चलते चोरों के हौसले बुलंद पुलिस मौन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983 ब्यूरो रिपोर्ट )
लखीमपुर खीरी : ( अमरेंद्र सिंह -स्टेट हेड )
लखीमपुर खीरी : फूलबेह़ड कोतवाली पुलिस की लचर कार्यशैली व उदासीनता के चलते चोरों के हौसले बुलंद पुलिस मौन
सिलसिला,पुलिस मौन”इन दिनों फूलबेह़ड कोतवाली पुलिस की लचर कार्यशैली व उदासीनता के चलते चोरों के हौसले बुलंद इन दिनों बढ़ती हुई चोरियों की वारदातों से ऐसा लगता है कि जिले में चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं! या यूं कहा जाए कि अब चोरों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है।लगातार चोर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो रहे हैं और स्थानीय पुलिस नींद में सो रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ऐसा ही एक मामला कोतवाली फूलबेह़ड क्षेत्र के गांव लौकिहा मे बीती रात देखने को मिला यहां दो घरों में चोरों ने लाखों की नगदी व जेवर चोरी कर वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए! फूलबेहड कोतवाली पुलिस की कड़ी चौकसी मे भी बदमाश सेंधमारी कर रहे हैं घरों में लगातार ताले चटक रहे हैं कहीं दिन-दहाड़े चोरी की वारदात हो रही हैं तो कही सूने घरो का ताला तोड़कर वारदात को बदमाश अंजाम दे रहे हैं बेखौफ चोर एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे है।वहीं स्थानीय पुलिस कुंभकर्णी नींद में सो रही है।बीते तीन चार माह में कोतवाली क्षेत्र के कई गावों मे चोरियों के मामले सामने आये,लेकिन फूलबेह़ड कोतवाली पुलिस लचर कार्यशैली के चलते मूकदर्शक बनी तमाशा देख रही हैं!लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।चोरी का ताजा मामला बीती रात लौकिहा ग्राम का है।जहा बीती रात चोरों ने लौकिहा गांव में दो घरों का ताला तोड़कर लाखों रूपए के जेवर व लाखों की नगदी पार कर दिए।मकान मालिक ओम प्रकाश तिवारी व मदन मिश्र ने सुबह ताला टूटा देख दंग रह गये कमरे के भीतर जाकर देखा तो सामान तितर बितर स्थिति में पड़ा मिला।ग्रामीणों द्वारा फूलबेहड कोतवाली पुलिस को चोरी की वारदात की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और कागजों की खानापूर्ति कर वहां से आ गयी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |