Cooch Behar Trophy : यूपी ने एक पारी और 110 रन से जीता मैच – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Cooch Behar Trophy : यूपी ने एक पारी और 110 रन से जीता मैच

1 min read
Cooch Behar Trophy :

Cooch Behar Trophy : यूपी ने एक पारी और 110 रन से जीता मैच

😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : Lakhimpur  ::  :: Date ::14 .11 .2022 : :Cooch Behar Trophy : यूपी ने एक पारी और 110 रन से जीता मैच

Cooch Behar Trophy: यूपी ने एक पारी और 110 रन से जीता मैच, नगालैंड को दूसरे दिन ही दी करारी शिकस्‍त जवाब में बल्‍लेबाजी करने उतारी नगालैंड की टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। पहले दिन टीम 26.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 73 रन बना थे।  नगालैंड की पहली शुरू हुई और 43 और रन बनाकर शेष छह खिलाड़ी भी आउट हो गए।

Cooch Behar Trophy: बरेली में एसआरएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे चार दिवसीय कूच बिहार ट्राफी अंडर-19 क्रिकेट मैच के दूसरे दिन ही यूपी की टीम ने नगालैंड को करारी शिकस्‍त दे दी। यूपी ने कल पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 319 रन बनाए थे। इसके जवाब में  नगालैंड की पहली पारी 116 रन समाप्‍त हो गई। यूपी को 203 रन की बढ़त मिली थी। इसके बाद यूपी ने नगालैंड को फालोआन दे दिया। फालोआन के दबाव में नगालैंड की टीम दूसरी पानी में बिल्‍कुल बिखर गई ओर सभी खिलाड़ी महज 93 रन के स्‍कोर पर आउट हो गए। इसके साथ ही यूपी ने एक पारी और 110 रन से शानदार जीत दर्ज की।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

नगालैंड की टीम ने जीता था टास।
भोजीपुरा स्थित एसआरएमएस कालेज के क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार सुबह कूच बिहार ट्राफी का चार दिवसीय क्रिकेट मैच शुरू हुआ था। नगालैंड की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। उत्तर प्रदेश की की टीम ने सधी शुरुआत की। ओपनिंग बल्‍लेबाज कप्‍तान आदर्श सिंह ने 85 रनों की शानदार पारी खेली थी। मानव सिंधु और आदर्श ने 95 रनों की साझेदारी से टीम मजबूत स्थित‍ि में पहुंच गई थी।

पहली पारी में यूपी ने बनाए थे 319 रन । (बहुजन इंडिया 24 न्यूज – Latest Online Breaking News)

इसके बाद प्रशांत वीर ने 97 गेंदों पर 98 रन की धुआंधार पारी खेली थी। प्रशांत ने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए थे। इसके बाद विराट जायसवाल ने 55 गेंदों में 36, आसिफ अली ने 14 गेंदों में दो और अब्दुल रहमान ने 17 गेंदों में 18 रन बनाए। नगालैंड की ओर से दीप बोराह ने 19 ओवर में 94 रन देकर दो विकेट लिए। सुजल प्रसाद ने आठ ओवर में 36 रन देकर दो, नीजेखो ने 14 ओवर में 55 और ख्रीविटसो ने 15.4 ओवर में 73 रन देकर 2-2 विकेट लिए। वहीं, सैम्युल ने पांच ओवर में 24 रन देकर एक विकेट चटकाया था। यूपी ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए थे।

116 रन पर ही सिमट गई नगालैंड की पहली पारी।
जवाब में बल्‍लेबाजी करने उतारी नगालैंड की टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। पहले दिन टीम 26.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 73 रन बना थे। आज नगालैंड की पहली शुरू हुई और 43 और रन बनाकर शेष छह खिलाड़ी भी आउट हो गए। यानी पहली पारी में नगालैंड सिर्फ 116 रन बना सका। नगालैंड के लिए युगांधर ने 17 रन, केनीजेट्यू ने 26 और सैमुएल टीम को 15 रन योगदान दिया। इनके अलावा कोई खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंचा। यूपी की ओर से शिवम उज्‍जवल ने 20 रन देकर चार विकेट चटकाए। आसिफ अली और विराट जायसवाल ने भी 3-3 विकेट लिए।

दोनों पारियों में 209 रन ही बना सकी नगालैंड।
यूपी को पहली पारी के आधार पर 203 रन की बढ़त मिली और नगालैंड को फालोआन दे दिया। फालोआन के दबाव में नगालैंड की टीम पूरी तरह बिखर गई। नगालैंड अपनी दूसरी पारी में 32.4 ओवर में सिर्फ 93 रन बना सका। कुल मिलाकर दोनों पारियों में नगालैंड की टीम सिर्फ 209 रन बना सकी।इस तरह यूपी की टीम ने एक पारी और 110 रन से शानदार जीत दर्ज की। यूपी की शानदार जीत पर स्‍टेडियम में बैठे दर्शकों ने जमकर जश्‍न मनाया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!