समता सैनिक दल की विचार गोष्ठी का आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समता सैनिक दल की विचार गोष्ठी का आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मेरठ ::राजीव नानू :: Date ::22 .11 .2022 :: समता सैनिक दल की विचार गोष्ठी हुई मेरठ समता सैनिक दल संगठन की विचार गोष्ठी बागपत रोड स्थित इंद्रा कॉलोनी डाक्टर भीमराव अम्बेडकर भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता धर्मपाल सिंह व संचालन महेंद्र सिंह बौद्ध के किया विचार का सुभारभ बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर व भगवान बौद्ध के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया गोष्ठी में समता सैनिक दल के प्रदेश सचिव एडवोकेट रविशचन्द के कहां कि बाबा साहेब ने कहां था मेरे दलित भाईयों यदि आप झोपड़ी से निकल कर महलों में पहुंच जाओ तो उन झोपड़ियों को मत भूलना लेकिन आज हम सब भुल चुके हैं।

जिस कारण दलित समाज के लोगों के हक छिने जा रहें हैं और सभी ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब जी के बताए हुए रास्तों पर चलने का सभी संकल्प लिया है । समता सैनिक दल हर दबे कुचले लोगों की लड़ाई लड़ने का काम करता है और इस मौजूदा सरकार में हर दबे कुचले लोगों सरकार अत्याचार कर कर रही है और गरीबों को ना ही हर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और यह डबल इंजन की सरकार भारतीय संविधान के साथ भी छेड़छाड़ कर रही है और हर गरीब रोजगार के लिए भी तरस रहे हैं और माना जाएं तो समता सैनिक दल एक जत्था कई बार गुहार लगा चुका है पुष्प विहार कॉलोनी वार्ड 15 के रास्तों को लेकर मगर शाशन प्रशासन के एक नहीं सुन पा रहा है रास्ते बनवाने के लिए और जब बरसात होती है तो पुष्प विहार कॉलोनी वार्ड 15 के सभी रास्ते तालाबों में तब्दील हो जातें हैं विचार गोष्ठी में सयानद भारती बाबूलाल बौद्ध ललित पदम सिंह मोहित कश्यप राजवीर सिंह सुभाष रत्न एडवोकेट सत्यपाल सिंह पूर्व प्रवक्ता सादिक परमजीत जयपाल सिंह सरिता गौतम पवन कुमार गौतम।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!