बालू से लदी तीन ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर किया सीज
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : हरदोई :: आदित्य गौतम :: Date ::24 .11 .2022 :: बालू से लदी तीन ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर किया सीज
एआरटीओ विवेक सिंह ने की बड़ी कार्रवाई बालू से लदी तीन ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर किया सीज। शाहाबाद,हरदोई। शाहाबाद में आरटीओ ने बालू से लदी तीन ट्रैक्टर ट्रालीओं को पकड़कर सीज किया है एआरटीओ विवेक सिंह को सूचना मिली कि ग्राम मियांपुर के पास बालू से लदी तीन ट्रैक्टर ट्राली बिना रजिस्ट्रेशन के जा रही हैं। मुखबिर की सूचना पर एआरटीओ विवेक सिंह अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे जब उन्होंने ट्रैक्टर चालक से गाड़ी के कागज मांगे तो कागज दिखाने में चालक आनाकानी करने लगे । जिसके बाद एआरटीओ ने तीनो ट्रैक्टर ट्रालीओं को पकड़कर शाहाबाद कोतवाली ले कर आए और बालू से लदी ट्रैक्टर-ट्रालीयों को सीज कर दिया एआरटीओ की इस कार्रवाई से बालू खनन माफिया में हड़कंप मच गया इस दौरान कई बीजेपी नेताओं ने बालू से लदी ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने का काफी प्रयास किया लेकिन एआरटीओ विवेक सिंह ने किसी कि न सुनी और सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलीयों को सीज करने की बड़ी कार्रवाई की।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
एआरटीओ विवेक सिंह ने की बड़ी कार्रवाई बालू से लदी तीन ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर किया सीज। शाहाबाद,हरदोई। शाहाबाद में आरटीओ ने बालू से लदी तीन ट्रैक्टर ट्रालीओं को पकड़कर सीज किया है एआरटीओ विवेक सिंह को सूचना मिली कि ग्राम मियांपुर के पास बालू से लदी तीन ट्रैक्टर ट्राली बिना रजिस्ट्रेशन के जा रही हैं। मुखबिर की सूचना पर एआरटीओ विवेक सिंह अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे जब उन्होंने ट्रैक्टर चालक से गाड़ी के कागज मांगे तो कागज दिखाने में चालक आनाकानी करने लगे । जिसके बाद एआरटीओ ने तीनो ट्रैक्टर ट्रालीओं को पकड़कर शाहाबाद कोतवाली ले कर आए और बालू से लदी ट्रैक्टर-ट्रालीयों को सीज कर दिया एआरटीओ की इस कार्रवाई से बालू खनन माफिया में हड़कंप मच गया इस दौरान कई बीजेपी नेताओं ने बालू से लदी ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने का काफी प्रयास किया लेकिन एआरटीओ विवेक सिंह ने किसी कि न सुनी और सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलीयों को सीज करने की बड़ी कार्रवाई की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |