जातिभेद का किला कैसे टूटे जाति तोड़ो समाज जोड़ो
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
लखनऊ : (मुकेश भारती : ब्यूरो रिपोर्ट ) लेख सोसल मीडिया से लिया गया है ।
🤝🫂🤝🫂जातिभेद का किला कैसे टूटे जाति तोड़ो समाज जोड़ो 🫂🤝🫂 🤝🫂. 🤝🫂
एक सवाल जो विचार करने के लिए बाकी है जाति प्रथा को कैसे खत्म किया जाए। यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल हैं। जाति प्रथा को खत्म करने के लिए आपस मे खान पान का विचार पूरी तरह से कारगर नहीं है। अंतरजातीय भोज जाति भेद को खत्म करने में सफल नहीं हो सका।
मुझे विश्वास है कि अंतरजातीय विवाह ही इसका असली इलाज हैं। रिश्तों के द्वारा रक्त के मिलाप से ही अपनापन और आपसी भाईचारे की भावना पैदा की जा सकती हैं। जब तक भाईचारे की भावना पैदा नहीं होगी । संबंधी होने तथा जुड़े होने की भावना सर्वोपरि नहीं होगी तब तक जाति द्वारा पैदा की गई अलगाव की भावना पराया होने की भावना दूर नहीं होगी । जहां समाज कट कट कर टुकड़े टुकड़े हो चुका हो वहाँ विवाह एक एकता करने वाली शक्ति के तौर पर जरूरी हैं इसलिए अंतरजातीय विवाह ही इस बीमारी का सही इलाज हैं। अन्य कोई इलाज जाति प्रथा की कुरीति को मिटाने का काम नहीं कर सकता हैं। जाति तोड़ो समाज जोड़ो 🫂 जाति पर गर्व करना समाज के विनाश कारण हैं।
Annihilation of caste baba sahab dr b.r. ambedkar पुस्तक से
राजेश चौधरी एमकॉम, एमए ( मानवाधिकार),
एलएलबी मो 09719993399
जयभीम जयभारत जयसंविधान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |