News ::आध्यात्मिक जागृति और भक्ति सार को उजागर करती श्री कृष्ण कथा का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : कालांवाली :: कपिल यादव :: Date ::29 .11 .2022 :: आध्यात्मिक जागृति और भक्ति सार को उजागर करती श्री कृष्ण कथा का आयोजन
धार्मिक ग्रंथों में निहित भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों को उजागर करने हेतु दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्री कृष्ण कथा की पांच दिवसीय भक्ति गाथा का आयोजन कालांवाली स्थित महाजन धर्मशाला में किया जाएगा इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक प्रतिदिन साय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा इस संदर्भ में 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विशाल कलश यात्रा महाजन धर्मशाला से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापिस कथा स्थल पर पहुंचेगी संस्थान द्वारा आयोजित श्री कृष्ण कथा महोत्सव ब्रह्मा एवं शांति ब्रह्मा एवं आनंद के अंतर्गत होती है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
धार्मिक ग्रंथों में निहित भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों को उजागर करने हेतु दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्री कृष्ण कथा की पांच दिवसीय भक्ति गाथा का आयोजन कालांवाली स्थित महाजन धर्मशाला में किया जाएगा इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक प्रतिदिन साय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा इस संदर्भ में 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विशाल कलश यात्रा महाजन धर्मशाला से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापिस कथा स्थल पर पहुंचेगी संस्थान द्वारा आयोजित श्री कृष्ण कथा महोत्सव ब्रह्मा एवं शांति ब्रह्मा एवं आनंद के अंतर्गत होती है।जिसका वाचन दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्य विश्वविख्यात कथा व्यास साध्वी जयंती भारती जी द्वारा किया जाएगा कथा वाचक साध्वी जयंती भारती जी द्वारा सुंदर एवं सरल विवरण के माध्यम से श्री कृष्ण की विभिन्न दिव्य लीलाओं के बारे में भक्तों को अवगत कराया जाएगा कार्यक्रम में वैदिक मंत्र उच्चारण एवं भक्ति भाव से सुसज्जित भजनों को भी प्रस्तुत किया जाएगा दिव्य ज्योति संस्थान की टीम कालांवाली शहर के साथ-साथ आसपास के शहरों एवं गांव में डोर टू डोर प्रभु भक्तों को कथा का निमंत्रण देने हेतु सेवा मे लगी हैं इसी प्रचार हेतु कालां वाली ओमी चूड़ियां वाली गली मे हरी चंद जी के घर भजन संकीर्तन किया । संस्थान की प्रवक्ता साध्वी प्रीत भारती जी ने कहा आप सब कथा मे पहुंच कर कथा का आनंद ले संस्थान की और से साध्वी परवीन भारती ने सुंदर भजनों का गायन किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |