UP News :: ग्रामीण क्षेत्रों के हैंडपंप खराब
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मेरठ ::राजीव नानू :: Date ::01 : .12 .2022 :: ग्रामीण क्षेत्रों के हैंडपंप खराब
मेरठ स्मार्ट सिटी है और इस स्मार्ट सिटी सरकारी नलों की हालत खस्ता हों रही है जनपद मेरठ के थाना टीपीनगर क्षेत्र के अंतर्गत पुष्प विहार कॉलोनी शेखपुरा भट्टे की तरफ झुग्गी झोपड़ियों में एक सरकारी नल पिछले एक साल से ख़राब पड़ा है जिसकी शिकायत समाज सेवी मोहित कश्यप व अन्य क्षेत्र वासियों ने जल निगम के जैई से अनेकों बार कर चुके हैं मगर इस सरकारी नल को ठीक नहीं करा पा रहे हैं जैई साहब सभी झुग्गी झोपड़ी वालों को 2 किलोमीटर दूर से पानी लेने के लिए जाना पड रहा है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
मेरठ स्मार्ट सिटी है और इस स्मार्ट सिटी सरकारी नलों की हालत खस्ता हों रही है जनपद मेरठ के थाना टीपीनगर क्षेत्र के अंतर्गत पुष्प विहार कॉलोनी शेखपुरा भट्टे की तरफ झुग्गी झोपड़ियों में एक सरकारी नल पिछले एक साल से ख़राब पड़ा है जिसकी शिकायत समाज सेवी मोहित कश्यप व अन्य क्षेत्र वासियों ने जल निगम के जैई से अनेकों बार कर चुके हैं मगर इस सरकारी नल को ठीक नहीं करा पा रहे हैं जैई साहब सभी झुग्गी झोपड़ी वालों को 2 किलोमीटर दूर से पानी लेने के लिए जाना पड रहा हैऔर झुग्गी झोपड़ी वालों का कहना है कि जब हमारी बहन बेटी पानी लेने के लिए जाती है तो और जब पानी लेकर घर वापिस आतीं हैं तो रास्तों में खड़े युवा टोन कसते हैं पता नहीं इस समस्या कब छुटकारा मिलेगा हमें और सभी क्षेत्र वासियों का कहना है कि जब जब चुनाव नजदीक आते हैं तो उम्मीद वार अच्छे अच्छे सपने दिखाते हैं और जितकर आते हैं मैदान में तो जनता को फिर ठेंगा दिखाकर अपने अपने ऐसी वाले कमरों में आराम से सोते हैं जल निगम की सबसे बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है शेखपुरा भट्टे की तरफ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |