मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में इस बार कमल खिल कर ही रहेगा- रविंद्र कुशवाह – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में इस बार कमल खिल कर ही रहेगा- रविंद्र कुशवाह

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date ::1.12 .2022 ::इस बार कमल खिल कर ही रहेगा- रविंद्र कुशवाह

घिरोर – सांसद रविंद्र कुशवाहा ने बताया की भाजपा की नीति है हर बूथ को जीतना सभी शक्तिकन्द्रों पर प्रभारी व प्रवासी संयोजकों के साथ बैठक ले रहे है।गुरुबार को ग्राम लपगवां में देबरिया सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा की इस बार करहल बिधानसभा में कमल खिल कर ही रहेगा सांसद ने कहा की करहल की जनता ने रुख बना लिया है हर वर्ग के लोग भाजपा को ही चाह रहे है

हमारी जीत निश्चित है सांसद रविंद्र कुशवाहा ने गावों में जा कर लोगो से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।तथा सांसद रविंद्र कुशवाहा ने ग्राम लपगवां, नगला कुशहाली, अटा, हरेना, मगरिया सहित कई गावों में जा कर मतदाताओं को मतदान के प्रती जागरूक किया कहा की भाजपा किसानो की सरकार है भाजपा ने किसानो के लिये बहुत कुछ किया है तथा हमेशा किसानो के हित में ही कार्य करती रहेगी इस मौकेपर कोसमा मुसलमीन प्रधानअखलेश यादव, सुनील यादव ( सांस्कृतिक प्रकोष्ठ देवरिया) राजेश शाह राघवेंद्र शाक्य विपुल सिंह सेतु मिश्रा शिवानी आदि लोग मौजूद रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!
preload imagepreload image
03:53