जिला निवार्चन अधिकारी ने ई.टी.पी.बी.एस. की प्री काउन्टिंग प्रशिक्षिण को लेकर काउन्टिंग कर्मियों को दिशानिर्देश दिये
1 min read
|
संवाददाता : :मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date ::01 .12 .2022 ::जिला निवार्चन अधिकारी ने ई.टी.पी.बी.एस. की प्री काउन्टिंग प्रशिक्षिण को लेकर काउन्टिंग कर्मियों को दिशानिर्देश दिये सभी अधिकारी और चुनाव कर्मी निष्पक्ष रहकर अपने दायित्वों का निवर्हन पूरी निष्ठा के साथ करें:– अविनाश कृष्ण सिंह
मैनपुरी – जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने ई.टी.पी.बी.एस. (इलैक्ट्राॅनिक ट्रांसमिटिड पोस्टल बैलेट सिस्टम, इलैक्ट्राॅनिक पोस्टल बैलेट सिस्टम) की प्री काउन्टिंग किये जाने के सम्बन्ध में आयोजित प्रशिक्षिण कायर्क्रम में कहा कि ई.टी.पी.बी.एस. गणना किये जाने की प्रक्रिया को सभी सम्बन्धित काउन्टिग सुपरवाइजर, काउन्टिंग सहायक एवं सम्बन्धित ए.आर.ओं. ध्यानपूवर्क प्रक्रिया को समक्ष लें। निष्पक्ष रहकर अपने दायित्वों का निवर्हन पूरी निष्ठा के साथ करें। मन में किसी भी प्रकार की शंका हो तो उसकी जानकारी कर दूर कर लें, गणना के समय बिना किसी के दबाव में आये अपने कर्मियों को अंजाम दें और सुचिता, निष्पक्षता के साथ गणना कराये। उन्होंने कहा कि गणना का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है, क्योकि अशुद्ध, अनियमित और लापरवाही से की गयी गणना सारी प्रक्रिया को बाधित कर सकती है। इसलिए मतगणना के कार्य को अत्यन्त व्यवस्थित विधिवत, शान्तिपूर्ण और सुचारू रूप से सम्पादित करना गणना कामिर्कों का परम कतर्व्य है।
मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कामिर्क विनोद कुमार ने कलैक्ट्रेट सभागार में ईटीपीबीएस, पोस्टल-बैलेट के गणना कार्य हेतु तैनात अधिकारियों, कमर्चारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि मतगणना का कार्य बेहद संवेदनशील है। सभी कर्मी गणना से सम्बन्धित निवार्चन आयोग के निदेर्शों का भलि-भांति अध्ययन कर अपने दायित्वों, कतर्व्यों के प्रति पूरी तरह भिज्ञ हो लें। ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार का संशय न रहे। उन्होंने पोस्टल-बैलेट की गणना कार्य में लगे कार्मिक से कहा कि पोस्टल-बैलेट की गणना का कार्य बेहद सतकर्ता के साथ किया जाए। प्रारूप 13-ग का लिफाफा खोलने के बाद उसके अंदर से 13-क,ख के लिफाफे निकलेंगे, 13-क घोषणा पत्र होगा जो संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा प्रमाणित होगा, तभी 13-ख का लिफाफा खोला जाएगा। प्रारूप 13-क सत्यापन सम्बन्धित विभाग के अधिकारी द्वारा सत्यापित न होने की दशा प्रारूप 13-ख का लिफाफा नहीं खोला जाएगा। सभी लिफाफे खोलने के बाद 50-50 के बंडल बनेंगे, तदोपरांत उसमें से वैध-अवैध के अलग-अलग बंडल बनाकर वैध में से प्रत्याशीवार 50-50 के बंडल बनाने के उपरांत पोस्टल बैलट मतों की गणना होगी।
आचार्य टी.ई.पी. सेंटर धीरेन्द्र कुमार ने ई.टी.पी.बी.एस. , पोस्टल-बैलेट प्रक्रिया किस प्रकार से शुरू करके कायर्वाही पूर्ण की जानी है, की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ होने तक प्राप्त समस्त 13-ग प्रपत्र मतगणना की प्रक्रिया में सम्मिलित होंगे। प्रत्येक 13-ग प्रपत्र के अंदर 02 अभिलेख निवार्चक की घोषण प्रपत्र 13-क व डाक मतपत्र प्रपत्र 13-ख छोटे लिफाफे के अंदर होगा। डाक मतपत्र की गणना प्रारंभ करते समय प्रपत्र 13-ग खोलते ही रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व होगा कि वह सवर्प्रथम प्रपत्र 13-क निवार्चक की घोषणा की जांच करे। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मंयक शर्मा ने ग्राफिक्स चार्ट एवं डेमो वीडियों के माध्यम से काउन्टिंग के समस्त पहलुओं से सम्बन्धित कामिर्कों को अवगत कराया। उन्होने कहा कि वाह्य लिफाफे के क्यू.आर कोड को कम्प्यूटर साफ्टवेयर एवं क्यू.आर कोड रीडर का उपयोग करते हुए स्कैन किया जायेगा और आवश्यक वैधता की जांच की जायेगी। प्रशिक्षण कायर्क्रम में गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |