क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान के सभागार में सक्रिय महिलाओं सहित समूह सखी के एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान के सभागार में सक्रिय महिलाओं सहित समूह सखी के एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :अयोध्या :: फूलचन्द्र  :: Date ::02 .12 .2022 ::मसौधा।2दिसंबर।ग्राम पंचायतों में जीपीडीपी के तहद बनाई जाने वाली कार्ययोजना में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उनसे वांछित विकास के कार्यों को अवश्य सम्मिलित कराएं।
उक्त निर्देश बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान के सभागार में आयोजित जीपीडीपी परियोजना के अंतर्गत वी पी आर पी विषयक स्वयं सहायता समूह की सक्रिय महिलाओं सहित समूह सखी के एक दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक आर पी सिंह ने दिया।

श्री सिंह ने बताया कि जीपीडीपी के अंतर्गत ग्राम पंचायत की खुली बैठक में कार्य योजना बनते समय (वीपीआरपी) ग्राम गरीबी उन्मूलन की भी योजनाएं चिन्हित कर समूह की महिलाओं द्वारा खुली बैठक में प्रस्ताव कराया जाना आवश्यक है। पी डी श्री सिंह ने बताया कि वी पी आर पी की चार श्रेणियां है जिनके तहत कार्य योजना बननी है। पहला हकदारी जिसके अंतर्गत व्यक्तिगत हक जैसे आवास , मनरेगा मजदूरी आदि दूसरा आजीविका जिसमें खेती, उद्योग, पशुपालन आदि तीसरा लोक संपत्ति सेवा उद्यम विकास जिसमे स्कूल ,अस्पताल , तलाब आदि एवं चौथा सामाजिक विकास के तहत नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, अन्य कुप्रथा से मुक्ति पर योजना बनाकर खुली बैठक में पास कराकर जीपीडीपी की कार्ययोजना में सम्मिलित कराना है।
पी डी श्री सिंह ने महिलाओं के इस एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान लैंगिक समानता पर भी अपने विचार रखे।
इस प्रशिक्षण में श्री सिंह ने बताया कि सरकार स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को तमाम उद्योग धंधो एवं सरकारी योजना से जोड़कर उनकी वार्षिक आय एक लाख से अधिक करने पर भी जोर दे रही है जिसके अंतर्गत वर्तमान में स्वयं सहायता समूह की तमाम बीसी सखी एवं विद्युत सखियों की वार्षिक आय एक लाख से पार हो चुकी है, उनको अपने खर्चे के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाने पड़ते हैं।

Phoolchandra
Phoolchandra : Distt. Bureau Chief -Ayodhya UP

समूह से जुड़ी इन महिलाओं को क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के प्राचार्य पंकज श्रीवास्तव ने भी जीपीडीपी एवं वीपीआरपी पर अपने विचार रखे। संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक निसार अहमद ने भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वीपीआरपी पर कार्य योजना बनाने का प्रशिक्षण दिया।
स्वयं सहायता समूह के इस एक दिवसीय प्रशिक्षण को मुख्य रूप से संयुक्त खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा, डीएमएम सरिता वर्मा सहायक विकास अधिकारी आईएसबी संतोष पांडे सहित बीएमएम राजकुमार, अनूप सिंह, अभिमन्यु एवं सीमा , निधि श्रीवास्तव, शैलेश कुमार वर्मा, पवन वर्मा ने भी संबोधित किया। ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!