किसानों के बीच आयोजित की गई किसान गोष्ठी कार्यक्रम, किसानों वितरित किया गया गेहूं का बीज
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :अयोध्या:: फूलचन्द्र :: Date ::02 .12 .2022 ::कृषि मौसम विज्ञान विभाग,कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के तत्वावधान में विकास खंड क्षेत्र बीकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत, सरायभनौली में किसानों के बीच आयोजित की गई किसान गोष्ठी कार्यक्रम, गोष्ठी के दौरान मौजूद किसानों को फसलों के प्रति तमाम योजनाएं की जानकारी प्रदान करने के साथ साथ फसली चक्र पर विशेष जानकारी दी गई, किसानो की आय दुगनी करने की नीति व तमाम कृषि से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई ।
उसी दौरान 90 किसानों को गेहूं का बीज भी दिया गया, उक्त मौके पर प्रोफेसर ए के सिंह व टीम के निर्देशन में उपस्थित सभी किसान व महानुभाव के प्रति आभार व्यक्त किया गया, गोष्ठी में डाॅ०अनिल कुमार सिंह विभागाध्यक्ष सस्य, डाॅ० सीताराम मिश्र विभागाध्यक्ष कृषि मौसम,डाॅ० अमरनाथ मिश्र,ब्रिस्क कृषि मौसम वैज्ञानिक शंख माधव त्रिपाठी मौसम प्रेक्षक, संदीप कुमार सिंह एस आर एफ तथा अवधेश प्रताप सिंह कम्प्यूटर आपरेटर सहित तमाम किसान व आमजन रहे मौजूद। ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |