बरवर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्तक को किया गिरफ्तार
1 min read
|
संवाददाता : : बरवर खीरी :: एजाज अहमद:LMP: Date ::09 .12 .2022 ::

पसगवां क्षेत्र की पुलिस चौकी बरवर चौकी प्रभारी नवीन कुमार द्विवेदी ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार खीरी पुलिस अधीक्षक के निर्देश में ब खीरी ऊपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण मैं संपूर्ण जनपद में अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब निष्कर्षण बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस चौकी बरवर चौकी प्रभारी नवीन कुमार द्विवेदी मय हमराह के द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान अभियुक्त बृजेश उर्फ महात्मा पुत्र स्व0 तेजा निवासी ग्राम भोनापुर थाना पसगवां जनपद खीरी के अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया
अभियुक्त के पास से एक प्लास्टिक पिपया से करीब 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ रात्रि में स्कूल के सामने खड़ंजे पर बेहद पास ग्राम भोनापुर से गिरफ्तार किया अभियुक्त के विरुद्ध थाना पसगवां पर मु0 अ0 स0 529/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गिरफ्तार करने वाली टीम चौकी बरवर प्रभारी नवीन कुमार द्विवेदी का0 कपिल कुमार का0 शिवम राणा मौजूद रहे। क्राइम रिपोर्टर एजाज अहमद
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीजीएस जे के 303 पदों की भर्ती परीक्षा 2022 आज से करें आवेदन
UPPSC की ओर से शनिवार को पीजीएस जे भर्ती परीक्षा 2022 के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 10 दिसंबर से कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) यानी PCS -J के 303 पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार को संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है। विस्तृत विज्ञापन शनिवार को आयोग की वेबसाइट पर जारी होगा। अभ्यर्थी विज्ञापन जारी होते ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
UPPSC की ओर से शनिवार को पीजीएस जे भर्ती परीक्षा 2022 के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 10 दिसंबर से कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 है। PCS -J के लिए ऑनलाइन माध्यम से बैंक में परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 6 january 2023 है। कुल 303 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
आयोग के मुताबिक रिक्तियों की संख्या परिस्थिति के अनुसार घट या बढ़ सकती है। 01 jully 2023 को 22 वर्ष की आयु पूरी कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जबकि अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। अर्थात उनका जन्म 02 जुलाई 1988 से पूर्व तथा 01 जुलाई 2001 के बाद का नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार दिव्यांगजन के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न श्रेणियों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण/ अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी। इससे पूर्व आयोग ने चार साल पहले वर्ष 2018 में PCS -J के 610 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। तब 64691 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। उस भर्ती में चयनित 610 अभ्यर्थियों में से 315 महिला अभ्यर्थी थीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |