अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : जयपुर :: रघुनाथ सुकरिया :LMP:: Date ::10 .12.2022 :: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में इंदिरा गांधी पंचायती राज सभागार में राष्ट्रीय संगठन-‘यूनिवर्सल हुमन राइट्स काउंसिल’ के तत्वावधान में राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति विजय व्यास ने शिरकत की। अध्यक्षता डॉ.तरूण बांकोलिया राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने की व डॉ.जगदीश प्रसाद गजराज राज्य समन्वयक, निदेशालय महिला अधिकारिता की कविता संग्रह ‘स्पर्श: एक संवेदना ‘पुस्तक जो कि नॉर्टन प्रेस कैलिफोर्निया से प्रकाशित हुई है का पुस्तक विमोचन किया गया । डॉ सुमन मौर्य ने पूरे देश से आए हुए तथा अतिथियों का स्वागत किया व यूनिवर्सल हुमन राइट्स काउंसिल की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। न्यायमूर्ति विजय व्यास ने बताया कि आज मानव अधिकार आयोग को प्रभावी बनाए जाने की आवश्यकता है।
संयुक्त राष्ट्र के चार्टर को सभी राज्य सरकारों को लागू करना चाहिए। जस्टिस डॉक्टर चेतना, रजिस्ट्रार सशस्त्र बल प्राधिकरण, ने बताया कि आज केवल अमीर व धनाढ्य लोगों के ही अधिकार है, गरीबों के और निशक्त जनों के कोई अधिकार वास्तविक धरातल पर देखे ही नहीं जाते। जिला न्यायाधीश श्री उदय चंद्र बारूपाल ने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य उनके पालन पर बल दिया। यूएचएआरसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण बांकोलिया ने पूरे देश से पधारे हुए विद्वत जनों का धन्यवाद दिया। समारोह में देश में मानवाधिकारों को लेकर कार्य कर रहे शिक्षाविद ,डॉक्टर, समाजसेवी आदि का मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर राष्ट्रीय गौरव से सम्मानित किया गया। डॉ. रूपल ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में संगठन उपाध्यक्ष जगदीश मीणा, श्रीराम मीणा, महासचिव डॉ हाफिज इलियास अहमद, डॉ जमुना सौंकरिया रा. महासचिव, प्रियंका शर्मा, हसवंत सिंह चौहान शिक्षाविद देशराज मीणा, इन्द्र राज मीणा, प्रितपाल सिंह,औंकार कुलश्रेष्ठ, देवनारायण खोलिया, सुरजभान बुनकर, डॉ.गोविंद भारती रा. महासचिव,एड. मनोज पिंगोलिया व सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |