आम्रपाली दुबे ने अपने उठते गिरते कैरियर पर अपने विचार व्यक्त किए, फिल्मों में आने के लिए मुझे नहीं करना पड़ा कोई खास संघर्ष
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : अयोध्या :: फूलचन्द्र :c01:: Date ::10 .12.2022 ::अयोध्या जिले में शहर के झुनझुनवाला विद्यालय में भोजपुरी फिल्म विवाह 3 को लेकर भोजपुरी सिने अभिनेत्री आम्रपाली दुबे व अभिनेता चिंटू पांडे मीडिया से हुए मुखातिब। आम्रपाली दुबे ने अपने उठते गिरते कैरियर पर अपने विचार व्यक्त किए, फिल्मों में आने के लिए मुझे नहीं करना पड़ा कोई खास संघर्ष।साक्षात्कार दिया और हो गया सिलेक्शन। नहीं करना पड़ा संघर्ष। मैं खुश किस्मत रही हूं, और अगर संघर्ष किया भी तो मैं पुरानी बातों पर रोती नहीं हूं।
मुझे खुशी है कि मुझे संघर्ष करने के बाद मुझे उसका फल मिला। बस ऐसे ही भगवान मेरी मेहनत को देखते रहे और फल देते रहे। बच्चों के फिल्मी कैरियर पर बोली आम्रपाली दुबे माता पिता/अभिभावक को बच्चों को देना चाहिए प्रोत्साहन। अगर माता पिता/अभिभावक अपने बच्चों के साथ खड़े होकर उनका साथ देने लगे तो ना कोई अन्य न तो उनका फायदा उठा सकेगा ना ब्लैकमेल कर सकेगा। माता-पिता/अभिभावक साथ हैं तो कोई भी बेटियों का फायदा नहीं उठा पाएगा।अपनी बेटियों को अपना दोस्त बना कर रखिए ताकि भरोसे के लिए उनको कहीं और ना जाना पड़े।जहां वह धोखा खाए= आम्रपाली दुबे।अयोध्या में चल रही है भोजपुरी फिल्म विवाह 3 की शूटिंग।
ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |