थाना अलापुर पर पंजीकृत मुकदमा का अभियुक्त दिलशाद खान उर्फ बाबू को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अलापुर-बदायूँ :: माजिद हुसैन :C07 :: Date ::13 ::12 :: .2022 :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज बदायूँ के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान * अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई* एवं गिरफ्तारी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु स्थान व गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त आदि के अंतर्गत थाना अलापुर पर
क्तों के विरुद्ध कार्रवाई* एवं गिरफ्तारी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु स्थान व गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त आदि के अंतर्गत थाना अलापुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 487/2022 धारा 147/149/332/353/336/307/186/427/283/341/120b ipc व 7 सीएल एक्ट व2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि0 में वांछित अभियुक्त को दिनांक 13.12.2022 को थाना अलापुर पुलिस द्वारा 1. नफर अभियुक्त
1.दिलशाद खान उर्फ बाबू पुत्र अबरार निवासी वार्ड नंबर 18 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं * को गिरफ्तार किया गया उपरोक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माजिद हुसैन रिपोर्टर ब्लॉक म्याऊं बदायूँ
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |