निशुल्क होम्योपैथी एवं फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::जयपुर:: रघुनाथ सुकरिया :C016:: Date ::14 ::12 :: .2022 :

सार्थक होम्योपैथी रिसर्च हॉस्पिटल एवं राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में श्योपुर रोड स्थित सार्थक होम्योपैथी रिसर्च हॉस्पिटल पर निशुल्क होम्योपैथिक एवं फिजियोथैरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
शिविर में होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ सुमित कासोटिया द्वारा थाइराइड, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, पथरी, प्रोस्टेट त्वचा से संबंधित एवं अन्य सभी बीमारियों का निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क दवाई वितरण किया गया इस दौरान राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर सवाई माधोपुर के डायरेक्टर डॉ गणपत लाल वर्मा द्वारा भी फिजियोथैरेपी द्वारा , लकवा, स्लिप डिस्क , घुटने का दर्द ,सर्वाइकल स्पांडिलाइसिस, एवं अन्य सभी बीमारियों का निशुल्क परामर्श दिया गया , प्रताप नगर स्थित आहूजा पैथ लैब के प्रोपराइटर लता आहूजा द्वारा रियायती दरों पर मरीजों को जांच की सुविधा प्रदान की गई शिविर में होम्योपैथिक द्वारा 40 एवं फिजियोथैरेपी द्वारा 45 मरीजों को निशुल्क परामर्श एवं दवाइयां वितरण की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |