Lakhimpur Kheri News ::बैंक का काटना पड रहा है चक्कर मनरेगा मजदूर परेशान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur Kheri News ::बैंक का काटना पड रहा है चक्कर मनरेगा मजदूर परेशान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : रवि प्रकाश :: Date ::20 ::12 :: .2022 :: बैंक का काटना पड रहा है चक्कर मनरेगा मजदूर परेशान

मनरेगा में किए कार्य का नहीं आया पैसा बैंक का काटना पड रहा है चक्कर मनरेगा मजदूर परेशान सम्पूर्णानगर लखीमपुर खीरी के थाना क्षेत्र सम्पूर्णा नगर के ग्राम इन्द्रा नगर मझरा पश्चिम में किये गये मनरेगा कार्य सुत्रो के अनुसार पता चला है कि महीनों बाद भी पैसा न मिलने पर लोगों में मची हडकंप आप को बताते चलें कि पिछले महीनों के मनरेगा कार्य के पैसे बैंक में न आने से लोगों हुए परेशान बैंकों के चक्कर काटने पर मजबूर जिम्मेदार प्रशासन मौन सूत्रों के अनुसार पिछले महीनों के किए गए कार्य का भी नही आया पैसा जिम्मेदार प्रशासन मौन सूत्रों के अनुसार मनरेगा कार्य होने के बाद महीनों से लगा रहे हैं बैंक का चक्कर जिम्मेदार लोग कर रहे हैं धांधली किये गये कार्य में उपस्थित लोग रजींत, सुर्जभान, कल्लू रामचरन, बी आर सी कमलेश दुलारे अमित कुमार बालचंद दर्शन हरिन्दर राजेश अर्जुन महेश रजिन्दर अमरजीत व अन्य लोग।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

मनरेगा में किए कार्य का नहीं आया पैसा बैंक का काटना पड रहा है चक्कर मनरेगा मजदूर परेशान सम्पूर्णानगर लखीमपुर खीरी के थाना क्षेत्र सम्पूर्णा नगर के ग्राम इन्द्रा नगर मझरा पश्चिम में किये गये मनरेगा कार्य सुत्रो के अनुसार पता चला है कि महीनों बाद भी पैसा न मिलने पर लोगों में मची हडकंप आप को बताते चलें कि पिछले महीनों के मनरेगा कार्य के पैसे बैंक में न आने से लोगों हुए परेशान बैंकों के चक्कर काटने पर मजबूर जिम्मेदार प्रशासन मौन सूत्रों के अनुसार पिछले महीनों के किए गए कार्य का भी नही आया पैसा जिम्मेदार प्रशासन मौन सूत्रों के अनुसार मनरेगा कार्य होने के बाद महीनों से लगा रहे हैं बैंक का चक्कर जिम्मेदार लोग कर रहे हैं धांधली किये गये कार्य में उपस्थित लोग रजींत, सुर्जभान, कल्लू रामचरन, बी आर सी कमलेश दुलारे अमित कुमार बालचंद दर्शन हरिन्दर राजेश अर्जुन महेश रजिन्दर अमरजीत व अन्य लोग।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!