समस्तीपुर : ट्रक के चपेट में आने से साईकिल चालक की मौत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
समस्तीपुर (जकी अहमद-ब्यूरो रिपोर्ट )
समस्तीपुर : ट्रक के चपेट में आने से साईकिल चालक की मौत
जिला प्रशासन की लापरवाही से एक और युवक की जान बुधवार की रात करीब 9 बजे शहर के मोहनपुर रोड में इंडियन ओभरसीज बैंक के पास नाले से निकाले गये ईंट – पत्थर की ढ़ेर एवं गैस पाइपलाईन के लिए खोदे गए गड्ढ़े से साईकिल साईड कर चलाने के कारण ट्रक से कुचलकर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बगलगीर सह भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना स्थल जाकर युवक को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचवाया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पूछने पर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सड़क पर नाले से निकाले गये ईंट – पत्थर के ढ़ेर से साईकिल कटाने के दौरान गैस पाइपलाईन के लिए खोदे गये गड्ढ़े में साईकिल गिरने के बाद पीछे से आ रही ट्रक ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। हलांकि उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया था जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान दलसिंहसराय थाना हल्का के केव टा गांव स्थित पीपरपाती टोला निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है। लोगों ने बताया कि उसके पिता रेलवे में नौकरी करते हैं पिता का तबीयत खराब रहने के कारण उनका खाना लेकर साईकिल से जा रहा था तभी ट्रक के चपेट में आ गया। इधर जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने मृतक युवक की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |