मथुरा : गर्भवती महिला की दहेज के लिए हत्या के आरोपी पति एवं सास ससुर गिरफ्तार
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भरती ) 9161507983
मथुरा :(चंदू मौर्या – ब्यूरो रिपोर्ट )
मथुरा : गर्भवती महिला की दहेज के लिए हत्या के आरोपी पति एवं सास ससुर गिरफ्तार
बरसाना। रहेड़ा गांव में गर्भवती विवाहिता की दहेज के लिए हत्या के आरोप में पति, सास और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।बरसाना थाना प्रभारी आजादपाल सिंह ने बताया कि थानांर्गत के गांव रहेड़ा में 10 मई को विवाहिता गर्भवती गीता का प्रसव के दौरान गलत तरीके से घर पर ही अपने क्लिनिक में इलाज करने व प्रसव के दौरान दहेज की मांग करने के बाद गर्भवती की मौत पर गीता के भाई ने थाना बरसाना में सास ससुर व पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा लिखाया था। एक से फरार चल रहे ससुर गुलजारी लाल, सास पूरन देवी व पति शेरसिंह को बरसाना पुलिस ने पकड़ कर दहेज हत्या की धराओं में चालान कर दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |