हाथरस :सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

हाथरस :सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भरती ) 9161507983

हाथरस :(दुष्यंत कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )


हाथरस :सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन ने बृहस्पतिवार को कुरसंडा स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान निर्माण के बाद से पिछले करीब डेढ़ साल से इस सीएससी का संचालन नहीं किए जाने की बात सामने आई उन्होंने इसे लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में ग्रामीण अंचल की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सपा विधायक देवेंद्र अग्रवाल के प्रयास से करीब 5 करोड रुपए की लागत से इस सीएससी का निर्माण किया गया था लेकिन निर्माण को करीब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी आज तक भाजपा शासन में इसका स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू नहीं किया गया है जबकि कोरोना जैसी महामारी में इस स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जाना आवश्यक था इसमें स्पष्ट है कि भाजपा सरकार ग्रामीण अंचल की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाए हुए हैं अभी तक यहां और स्टाफ की तैनाती भी नहीं की गई है इस स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू हो गया होता तो आज आसपास के सैकड़ों गांवों के गरीब लोग इसका लाभ प्राप्त कर रहे होते अगर यह और कुछ दिन बंद रहा तो इसका भवन जीव हो जाएगा उन्होंने कहा कि सिर्फ दिखाने के लिए ही के जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करते हैं अखिलेश राज में बना यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाजपा के राज में अभी तक संचालित नहीं हो पाया लिहाजा इससे स्पष्ट है कि सरकार ग्रामीण अंचल की स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के चाहे जितने दावे कर ले वह सब खोखले और झूठे ही हैं उन्होंने कहा कि कागजों में आंकड़े कुछ भी प्रस्तुत किए जाते हो रहे लेकिन 80 फ़ीसदी ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर जाते ही नहीं है अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों के भवन जर्जर हो गए हैं यह सरकार जनता के पैसे की बर्बादी करना चाहती है इस दौरान गौरी शंकर, भगत, शंकर पाल, पवन कुमार ,देश राज आदि थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!