Ayodhya News:गोसाईगंज क्षेत्र के विधायक अभय सिंह ने क्षेत्र में बीमारी से पीड़ित बच्चे अक्षित मिश्रा के प्रति आत्मीय व सराहनीय योगदान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.05.01.2023 :: गोसाईगंज क्षेत्र के विधायक अभय सिंह ने क्षेत्र में बीमारी से पीड़ित बच्चे अक्षित मिश्रा के प्रति आत्मीय व सराहनीय योगदान
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Ayodhya News । ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र ।अयोध्या जिले के गोसाईगंज विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बैंती कला निवासी थैलेसीमिया नामक बीमारी से ग्रस्त अक्षित मिश्रा नामक बच्चे के इलाज के लिए , विधायक ने अपनी एक माह के वेतन का योगदान के साथ साथ गहरी आत्मीयता प्रदर्शित कीगई।
विधायक अभय सिंह ने कहा कि आज बीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बैतीकला के पुरवा बुकनवा के निवासी “अक्षित मिश्रा” एवं उनके पिता से मुलाक़ात हुयी, अक्षित एक गंभीर बीमारी थैलेसीमिया से पीड़ित हैं और उनके इलाज में 36 लाख रुपये का खर्चा है, चूंकि अक्षित के पिता एक छोटी से दुकान से अपनी आजीविका चलाते है, इसीलिए ऐसी गंभीर बीमारी से लड़ने और अक्षित को एक नया जीवन देने एवं बालक के उपचार हेतु मैं अपने एक माह के वेतन को सहयोग धनराशि के तौर पर अक्षित के परिवार को दे रहा हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि अक्षित को इस गंभीर बीमारी से जल्दी ही निजात मिले । मैं समाज से भी प्रार्थना करता हूँ कि अपनी क्षमतानुसार हम सभी को एक दूसरे के सहयोग के लिए हमेशा खड़े रहना चाहिए और सभी जनमानस को मिलकर जरूरतमंदों के लिए हर संभव मदद करनी चाहिए । ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |