Ayodhya News:गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त की 04 करोड 14 लाख की सम्पत्ति की गयी कुर्क
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.07.01.2023 ::Time-8:22PM:: गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त की 04 करोड 14 लाख की सम्पत्ति की गयी कुर्क

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Ayodhya News । ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र । गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त की 04 करोड 14 लाख की सम्पत्ति की गयी कुर्क
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में आज दिनांक 07.1.2023 को जिला मजिस्ट्रेट के कुर्की आदेश वाद स0 डी 202304230000065 धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 (उ0प्र0 अधिनियम स0 7 वर्ष 1986) थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या के आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी बीकापुर व क्षेत्राधिकारी बीकापुर की मौजूदगी मे पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0- 415 /2022 धारा- 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण )अधिनियम 1986 थाना बीकापुर से सम्बन्धित अभियुक्त अवंतश तिवारी उर्फ सिक्कू तिवारी पुत्र श्लोक तिवारी नि0 मलेथू कनक थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या द्वारा अवैध क्रिया कलापों से अर्जित किये गये धन से चल सम्पत्ति वाहन सं0 यूपी 32 जेटी 9091 टाटा मोटर्स सफारी व अचल सम्पत्ति एक पक्का मकान ग्राम तेदुआमाफी मे , एक अदद प्लाट ग्राम तेदुआमाफी मे, एक अदद प्लाट नरोत्तमपुर मे, एक अदद प्लाट श्लोक आश्रम (फैजाबाद सुलतानपुर रोड पर) कुल सम्पत्ति की अनुमानित कीमत 04 करोड़ 14 लाख रूपये, जिसको थाना बीकापुर की पुलिस टीम द्वारा धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज समाज विरोधी क्रिया –कलाप (निवारण ) अधिनियम 1986 के अंतर्गत दिनांक 07/01/2023 को नियमानुसार डुगडुगी पिटवाकर कब्जे पुलिस लेकर कुर्क करके सील सर्व मुहर कर संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। कुर्क की गयी सम्पत्ति उपजिलाधिकारी बीकापुर की सुपुर्दगी मे दिया गया ।
14 (1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 के अन्तर्गत संपत्ति जब्ती का विवरण –
मु0अ0स0- 415 /2022 धारा- 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण )अधिनियम 1986 थाना बीकापुर
1.वाहन सं0 यूपी 32 जेटी 9091 टाटा मोटर्स सफारी- (अनुमानित कीमत 14,00,000/- रूपये)
2.एक किता पक्का मकान ग्राम तेदुआमाफी मे खाता सं0 21, गाटा सं0 73मि, रकबा 0.006 हे0, जो व्यवसायिक है – (अनुमानित कीमत 40,00,000/- रूपये) 3.एक अदद प्लाट ग्राम तेदुआमाफी मे खाता सं0 – 140, गाटा सं0 – 55, रकबा 0.045 हे0 (अनुमानित कीमत 1,25,00,000/- रूपये) 4.एक अदद प्लाट नरोत्तमपुर मे खाता सं0 – 27, गाटा सं0 71/0.113 हे0 (अनुमानित कीमत 30,00,000/- रूपये) 5.एक अदद प्लाट श्लोक आश्रम फैजाबाद – सुलतानपुर रोड पर कस्बा बीकापुर, खाता सं0 84, गाटा सं0 464/0.205 हे0 मे से 0.0384हे0 (अलका तिवारी पत्नी आकाश तिवारी के नाम) (अनुमानित कीमत 2,05,00,000/- रूपये) जब्तीकरण करने वाली पुलिस टीम में सुमित कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना को0बीकापुर,नि0 ईशनरायन मिश्र,उ0नि0 जयकिशोर अवस्थी ,म0उ0नि0 पूजा राज,हे0का0 मनोज पाण्डेय ,हे0का0 वीरेन्द्र यादव ,का0 दिनेश पाल ,का0 शिवानन्द ,का0 रोहन,का0 गोविन्द पाल ,का0 सचिन सिह ,का0 नितेश यादव सहित अन्य स्टाफ रहे मौजूद। ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |