मथुरा सहित 10 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश और तेज आंधी के आसार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मथुरा सहित 10 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश और तेज आंधी के आसार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भरती ) 9161507983

मथुरा :(चंदू मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )


मथुरा सहित 10 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश और तेज आंधी के आसार

उत्तर प्रदेश__ पिछले कई दिनों मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। लखनऊ, कानपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम गुरुवार से ही बदला-बदला नजर आ रहा है। शुक्रवार और शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज आंधी की संभावना जताई गई है। रविवार से प्रदेश के मथुरा, हाथरस, अलीगढ सहित कई जिलों में बारिश, तेज आंधी आने के आसार है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एनसीआर और राजस्थान, मध्य प्रदेश की सीमा से लगे जिलों में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इन इलाकों के 10 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी और बारिश का अनुमान लगाया गया है। कई जिलों में तो गुरुवार को भी बारिश दर्ज की गई है।मथुरा सहित इन 6 जिलों में मौसम बदलने की संभावना ताजा अनुमान के मुताबिक मथुरा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़ और हाथरस में दोपहर बाद तक मौसम तेजी से पलट जाएगा। मौसम विभाग ने इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी के चलने का अंदेशा जाहिर किया है। साथ ही साथ तेज बिजली चमकने और बारिश का भी अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों को अलर्ट भेज दिया है।आगरा से लेकर कानपुर तक आंधी-बारिश का अनुमान इसके अलावा आगरा, जालौन, झांसी, कानपुर नगर और देहात और हमीरपुर में भी तेज आंधी के साथ बारिश का अनुमान लगाया गया है। कच्चे मकानों के धराशायी होने का भी अंदेशा जाहिर किया गया है, लेकिन शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम के बदलने का अंदेशा है।रुहेलखंड, तराई और पूर्वांचल को छोड़ बाकी जगह अलर्टमौसम विभाग के अनुसार रूहेलखंड, तराई और पूर्वांचल के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा से लगे जिलों में देखने को मिल सकता है। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और गाज़ीपुर में भी बारिश का अनुमान है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण देखने को मिल रहा है। शनिवार की दोपहर तक मौसम साफ हो जाने का अनुमान है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!