सिद्धार्थनगर : गेहूं कटाई का पैसा मांगने को लेकर दो पक्षों मे हुआ जम कर मारपीट पांच घायल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सिद्धार्थनगर : गेहूं कटाई का पैसा मांगने को लेकर दो पक्षों मे हुआ जम कर मारपीट पांच घायल

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भरती ) 9161507983

सिद्धार्थनगर :(मुकेश गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )


सिद्धार्थनगर : गेहूं कटाई का पैसा मांगने को लेकर दो पक्षों मे हुआ जम कर मारपीट पांच घायल

बृहस्पतिवार को गेहूं के कटाई का बकाया पैसा मांगने को लेकर दो पक्षो मे जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के दो तथा दूसरे पक्ष के तीन लोग को चोट आयी है।मौके पर भारी पुलिस वल तैनात है।प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के भनवापुर गांव निवासी पूर्व प्रधान जोगिन्द्र दूबे के भाई पवन दूबे अपने कम्बाईन मशीन से गांव के ही चिनकाई का गेहूं काटा था,उसी कटाई का पैसा मांगने पवन दूबे सुबह करीब सात चिनकाई के घर गया जहां चिनकाई के घर के लोंगो ने कहा वे घर पर नही है,तो पवन ने कहा मै क्षेत्र में अन्य लोगों से बकाया वसूली करके आता हूँ बता दीजिए पैसा पेमेंट कर दे और वह कुसम्ही और वहां से सहिजवार चला गया। वहां से लौट कर पुन:चिनकाई के घर पैसा लेने जा रहा था, जैसे ही भनवापुर चौराहे पर पहुंचा तो पहले से मौजूद चिनकाई ने बाइक पीछे से खीचने लगा और गाली देने लगा तब तक वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि राजू,अंगद,विक्रम,रामतेज,लालजी, जयसिंह चौधरी,संतराम,आदि ने पीटना शुरू कर दिया तभी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि जोगिंदर दूबे भी बीच बचाव में आ गये।दोनो पक्षो के बीच हुऐ लाठी, डंडे,से मारपीट मे एक पक्ष के जोगिंदर दूबे व उनके भाई पवन दूबे का सिर फट गया तो वहीं दूसरे पक्ष के मोती,राजू,तथा राम सूरत घायल हो गये।सूचना पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा स्थिती का जायजा लिया।मौके पर सीओ इटवा, प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज रवींद्र कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज के.डी सिंह के साथ भारी पुलिस वल तैनात किया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि पैसे के लेन देन को लेकर मारपीट हुई है एक अक्ष पवन दूबे तथा जोगिंदर दूबे की तहरीर मिली है जिसमे एक पक्ष के दो लोगों को चोटे आई है दोनो को मेडिकल के लिए भेजा गया है। उसके बाद आगे की कार्रावाई की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!