हापुड़ में ग्रामीण हुए दाने दाने से मोहताज राशन डीलर की चल रही मन मानी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::हापुड़ ::दयानन्द कुमार {C020} :: Published Dt.12.01.2023 ::हापुड़ में ग्रामीण हुए दाने दाने से मोहताज राशन डीलर की चल रही मन मानी
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Hapur News । ब्यूरो रिपोर्ट :दयानन्द कुमार । जनपद हापुड़ में ग्रामीण हुए दाने दाने से मोहताज राशन डीलर की चल रही मन मानी
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम वझिलपुर का एक मामला प्रकाश मे आया है। जिसमे ग्रामीणों का आरोप है। की राशन डीलर नरेश चंद शर्मा एक महीने में एक बार ही राशन देता हैं।दूसरी बार का पूरा राशन खा जाता हैं। चार यूनिट पर दो से तीन किलो राशन खा जाता हैं। योगी सरकार के सख्त आदेशों के बाद भी राशन डीलर की धाडली सामने देखने को मिल रही है। गरीबों थाली पर संकट मंडराता देखने को मिल रहा है।
राशन डीलर की बड़ी धांधली आई सामने आई है। राशन डीलर की यह धाडली लगातार कई सालों से चल रही है। ग्रामीणों का आरोप है। राशन बाटने से पहले सभी ग्रामीणों के अंगूठे राशन बाटने से एक दिन पहले लगा लिए जाते है। ग्रामीणों के हिस्से का राशन बेच दिया जाता है। तथा ग्रामीणों को वहा से ये धमकी देकर भगा देता है। की जो हो सके वो कर लेना।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |