विद्युत अवर अभियंता दिलीप कुमार ने उपभोक्ताओं से किया अपील – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

विद्युत अवर अभियंता दिलीप कुमार ने उपभोक्ताओं से किया अपील

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

अयोध्या :(फूल चद्र – ब्यूरो रिपोर्ट )


विद्युत अवर अभियंता दिलीप कुमार ने उपभोक्ताओं से किया अपील

प्रिय विद्युत उपभोक्तागण जैसा की आप सभी देख रहे हैं बारिश का चक्र शुरु हो चुका है ,आंधी तूफान के साथ में बारिश आती है जिसमें कई पेड पौधे टूट जाते हैं, साथ ही हमारा जो बिजली तंत्र है वह आप के आस पास सभी जगह फैला हुआ, अगर किसी पेड़ की एक टहनी भी उसके ऊपर गिर जाती है तो पूरे क्षेत्र की बिजली को बाधित कर देती है ,इसलिए आप सभी से अपील की जाती है कि बारिश और आंधी के मौसम में अगर आप की बिजली गुल हो जाए तो आप संयम बरतें , बार-बार फीडर इंचार्ज(लाइनमैन) और शिफ्ट ड्यूटी इंचार्ज को फोन ना करें ना ही किसी अधिकारी पर दबाव बनाएं , क्योंकि जैसे ही बिजली गुल होती है सभी इंजीनियर और टेक्निकल टीम फॉल्ट को ढूंढने में लग जाती है आपके कहे बिना ही सारी जिम्मेदारी हमारे ऊपर आ जाती है और जल्दी से जल्दी हम भी विद्युत सप्लाई को बहाल करना हम लोगो दायित्व है जिस पर हमारे कर्मी पूरी तरह से काम कर रहे है अगर आप उस बीच अनावश्यक फोन करेंगे तो ज्यादा समय व्यतीत होगा।अगर किसी अधिकारी पर अनावश्यक दबाव डलवाएंगे तो वह अपने अधीन कर्मचारियों पर दबाव डालेगा और हो सकता है उस दबाव की स्थिति में कोई भी कर्मचारी जल्दीबाजी में काम करते हुए किसी हादसे का शिकार हो जाए इसलिए आपसे यही विनती है कि आप सयंम जरूर बरते हम पूरी कोशिश करते हैं कि आप हमेशा उजाले में रहे।साथ ही बारिश के मौसम में कुछ ध्यान देने वाली बाते यहां आपको बताई जा रही है,इनका आप ध्यान रखिए जिससे आप हमारे साथ मिलकर सुरक्षा में अच्छी भागीदारी निभा सकते हैं:-
1. बरसात के मौसम में बिजली के खंभे व लाइन से दूर रहें ।
2. अगर किसी पेड़ की कोई टहनी लाइन पर गिर जाती है या कोई पेड़ की टहनी लाइन को टच कर रही है तो आप तुरंत संबंधित JE या Substation S S O या लाईन मैन को सूचना दें, बिना सूचना के उस को हाथ ना लगाएं।
3. किसी भी बिजली लाइन या ट्रांसफार्मर से छेड़छाड़ ना करें।
4. लुपिंग ना करें , जिससे हाई वोल्टेज का करंट से आपको छति पहुंच सकती है जो आपमें से प्रवाहित हो सकता है क्योंकि बारिश के मौसम में अच्छा अर्थिंग मिल जाता है।
5. कहीं पर भी चिंगारी उठ रही हो या कोई तार टूट जाए या किसी पोल या अर्थिंग सैट में करंट आ रहा हो तो तुरंत संबंधित J.E या Substation S S O या लाईन मैन को सूचना दें ।
6. अपने घर के पोल से किसी भी जानवर को ना बांधे, कभी भी करंट प्रवाहित हो सकता है 7. मीटर के अलावा सीधे पोल के तार ना लगाएं क्योंकि सप्लाई आने पर आपके घर के उपकरण जल सकते हैं, क्योंकि मीटर एक सुरक्षा युक्ति का काम भी करता है….
विद्युत विभाग की सूचना जनहित में जारी 🙏

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!