युवती पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

युवती पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती) 9161507983

गोंडा :(राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट)


युवती पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार

शनिवार को थाना छपिया क्षेत्र के अन्तर्गत एक युवती के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जलाने व चाकू मारकर जानलेवा हमला करने की घटना प्रकाश में आयी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए घायल युवती के बेहतर व समुचित उपचार एवं आरोपी अभियुक्त की अतिशीघ्र गिरफ्तारी कराने हेतु तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मनकापुर के नेतृत्व में टीमे बनाकर कार्यवाही करने का कड़े निर्देश दिये। स्वाट/सर्विलांस टीम को भी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये इन्ही कड़े निर्देशों के फलस्वरूप थाना छपिया पुलिस ने वांछित अभियुक्त विशाल यादव को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
रविवार को थाना छपिया व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विशाल यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव नि0 कुसमी थाना छपिया जनपद गोण्डा उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मै उस लड़की से एक तरफा प्रेम करता था परन्तु वह मुझे पसन्द नही करती थी मैने उसे समझाने का बहुत प्रयास किया परन्तु वह नही मानी। इसी बात से झुब्ध होकर मैने पहले जान से मारने की नियत से लड़की के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जलाने का प्रयास किया तथा बाद उसके ऊपर चाकू से कई वार कर दिये। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व लायटर बरामद कर लिया गया है। अभियुक्त को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. विशाल यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव नि0 कुसमी थाना छपिया जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-173/21, धारा 307 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. थानाध्यक्ष छपिया राकेश कुमार सिंह मय टीम।
02. एस0ओ0जी0 प्रभारी सुनील सिंह मय टीम।


राम बहादुर मौर्य बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र/बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ क्राइम रिपोर्टर गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!