Akbarpur News:मान्यवर कांशीराम जी के जन्म जयंती उत्सव पर बनाई गई आजाद समाज पार्टी काशीराम के प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन :बहुजन प्रेरणा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::Akbarpur News::Harish Gautam {C020} :: Published Dt.16.03.2023 :Time:8:40PM: मान्यवर कांशीराम जी के जन्म जयंती उत्सव पर बनाई गई आजाद समाज पार्टी काशीराम के प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन :बहुजन प्रेरणा
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
Akbarpur News । ब्यूरो रिपोर्ट :Harish Gautam । बहुजन मोमेंट के नायक बहुजन समाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाने वाले साहब मान्यवर कांशीराम जी के जन्म जयंती उत्सव पर बनाई गई आजाद समाज पार्टी काशीराम के प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन पर दिल्ली के सिरी फोर्ट स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया देश के कोने कोने से आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के पदाधिकारी पहुंचे।
कार्यकर्ताओं में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी ने जोश भरा और कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी व मान्यवर साहब कांशीराम जी के मिशन मोमेंट को मिलकर पूरा करना पड़ेगा उन्होंने कहा की एससी एसटी ओबीसी आरक्षण कोटा बढ़ाया जाना चाहिए साथ ही अति पिछड़ों को अतिरिक्त आरक्षण मिले अति दलितों को भी अतिरिक्त आरक्षण देकर के उनकी तरक्की और उन्नति करनी चाहिए साथ ही उन्होंने दलित समाज पर होते शोषण अत्याचारों के खिलाफ भी जमकर सरकारों को कोसा और उन को ललकारा यही नहीं उन्होंने कहा कि
जिनका राज नहीं होता उनका आज आज नहीं होता।
जिनका दल मजबूत नहीं होता उनका बल भी मजबूत नहीं होता।
इसीलिए मान्यवर साहब जो कह कर गए हैं कि सत्ता की कुंजी से ही सभी ताले खुलते हैं तो हमें सत्ता की कुंजी हासिल करनी है उसके लिए तमाम बहुजन समाज के लोगों को एक मंच पर आना होगा उन्होंने कहा
सारा बहुजन साथ चलेगा
तभी देश पर राज करेगा
🔵🔹 अब कुछ काम की बात करते हैं कल के राष्ट्रीय अधिवेशन से एक बात तो सिद्ध होती है कि अब आजाद समाज पार्टी रुकने वाली नहीं है युवाओं में जो जोश देखने को मिला और यह वह युवा है जो दिन-रात 24 घंटे समाज की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के बैनर तले जिस कारवां को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ,ज्योतिबा फूले जी, नारायणा गुरु जी, पेरियार रामास्वामी जी, ललई सिंह यादव जी, और मान्यवर साहब कांशीराम जी सहित बहुजन समाज में जन्मे तमाम संतों गुरुओं का जो मोमेंट था उसको वास्तव में आज अगर कोई आगे बढ़ा रहा है तो वह है भीम आर्मी भारत एकता मिशन और उसी के पैटर्न पर बनी आजाद समाज पार्टी काशीराम वास्तव में ही आज एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद को बहुजन समाज के युवाओं ने लोगों ने अपना नेता मान लिया है और इसके पीछे बड़ी वजह भी है क्योंकि ऐसी शख्सियत सदियों में जन्म लेती हैं जो 24 घंटे अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर कर उसकी तरफ बढ़ने के लिए दिन रात प्रयास करते हैं वास्तव में ही बहुजन समाज आज या कहें कि बहुजन समाज के युवा एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद को अपना आदर्श मानकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं और कहते हैं कि जो नेता बिकता नहीं है उसकी तस्वीरें बिकती है ऐसी शख्सियत आज कोई नजर आती है तो वह नौजवान एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद हैं
एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जो सहारनपुर के छुटमलपुर के रहने वाले के नौजवान युवा है जैसे ही उन्होंने भारतीय राजनीति में कदम रखा तो राजनीति के गलियारों में हलचल मच गई राजनीति के धुरंधर तेल मिलाने लगे और सबसे बड़ी समस्या उन लोगों को हुई जो बहुजन या दलित समाज पर राजनीति करते हैं और दलितों का वोट लेकर के सत्ता में तो आए लेकिन उनको हक और अधिकार उनका स्वाभिमान नहीं बचा पाए।
मात्र 3 वर्ष पहले बनी आजाद समाज पार्टी काशीराम जिसके 2 वर्ष कोरोनावायरस कल गए उस पार्टी का आज भारत के 25 से ज्यादा स्टेट में संगठन पूरी तरह तैयार है और उससे भी बढ़कर अपने दम पर जगह-जगह इलेक्शन भी लड़े और उनमें वोट भी पाया उत्तर प्रदेश में ही 47 जिला पंचायत जीते पार्टी समर्थित ग्राम प्रधान जीते और इसी तरह के अलग-अलग स्ट्रेटों में अलग-अलग छोटे चुनाव जीतकर सीटें हासिल की
दलित समाज में पिछड़े समाज में और आदिवासी समाज में इस तरह के वर्ग भी हैं जो कभी बसपा से भी नहीं जुड़े लेकिन आज वह सारे वर्ग सारी कास्ट है या सीधा कहे कि वास्तव में अगर बहुजन समाज उड़ता हुआ दिखाई देता है तो वह आजाद समाज पार्टी एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी के साथ जुड़ता दिख रहा है
यही सबसे बड़ी जो परेशानी का कारण उन लोगों के लिए है जो इन वर्गों का आज तक वोट मांग कर वोट हासिल करके अपना उल्लू सीधा करते आए हैं
आजाद समाज पार्टी के बैनर तले जल्दी ही बहुजन समाज सत्ता की कुंजी प्राप्त करेगा वह रास्ता वह नेता मान्यवर साहब कांशीराम जी के बाद अगर कोई दिखता है तो वह एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद है इसीलिए आज देश भर के कोने-कोने से युवाओं और बहुजन समाज की पहली पसंद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद हैं ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |