अयोध्या : बीकापुर कोतवाली गेट और परिसर में छुट्टा पशुओं से हो रही असुविधा
😊 Please Share This News 😊
|
बहुज इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या 🙁 फूल चंद्र – ब्यूरो रपोर्ट )
अयोध्या : बीकापुर कोतवाली गेट और परिसर में छुट्टा पशुओं से हो रही असुविधा
नगर पंचायत द्वारा गौशाला में भिजवाने के लिए नहीं की जा रही है पहल।बीकापुर। कोतवाली परिसर इस समय छुट्टा पशुओं का बसेरा बना हुआ है। कोतवाली के गेट से लेकर पूरे परिसर में छोटा पशु मौजूद रहते हैं जो पुलिसकर्मियों और कोतवाली में आने वाले फरियादियों के लिए असुविधा पैदा करते हैं। छुट्टा पशुओं से हमेशा भय बना रहता है कि पता नहीं कब हमला करके घायल कर दें। जिसके चलते कोतवाली आने वाले फरियादियों को काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। लोगों का कहना है कि बीकापुर बाजार और आसपास घूमकर छुट्टा पशुओं का झुंड कोतवाली में पहुंच जाता है और डेरा जमा लेता है। कोतवाली परिसर में रोपित पौधों को भी छुट्टा पशु बर्बाद कर देते हैं। यह समस्या काफी अरसे से बनी हुई है। बताया गया कि पिछले वर्ष कोतवाली में छुट्टा पशुओं की रोकथाम और कोतवाली परिसर में प्रवेश रोकने के लिए तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक जगदीश उपाध्याय एवं एसएसआई राजेश कुमार द्वारा होमगार्ड जवानों और पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया था। जिससे कुछ समय तक छुट्टा पशुओ कोतवाली में प्रवेश कम हो गया था। लेकिन इधर कुछ महीनों से फिर समस्या पैदा हो गई है। जबकि नगर पंचायत में अस्थाई गौशाला का संचालन किया जा रहा है। लेकिन बीकापुर बाजार में काफी संख्या में मौजूद छुट्टा पशुओं को गौशाला में ले जाने के लिए नगर पंचायत द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। समाजसेवी सचिंद्र नाथ तिवारी, पूर्व सभासद राजन पांडे, कन्हैया लाल गौड़ सहित जागरूक लोगों द्वारा छुट्टा पशुओं को गौशाला में भिजवाने की मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |