Lakhimpur News:अलविदा की नमाज को लेकर मुस्लिम इलाकों में मुस्तैद रही पुलिस – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:अलविदा की नमाज को लेकर मुस्लिम इलाकों में मुस्तैद रही पुलिस

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : खीरी :: महताब अंसारी :{LMP}:: Published Dt.22.04.2023 :Time:8:50PM :अलविदा की नमाज को लेकर मुस्लिम इलाकों में मुस्तैद रही पुलिस:बहुजन प्रेस-संपादक : मुकेश भारती : www.bahujanindia24news.com


Bureau Report: Mehtab Ali

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Lakhimpur News ।ब्यूरो  रिपोर्ट :महताब अंसारी । अलविदा की नमाज को लेकर मुस्लिम इलाकों में मुस्तैद रही पुलिस।

लखीमपुर खीरी ।में अलविदा नमाज को लेकर धौरहरा पुलिस रही अलर्ट, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई अलविदा की नमाज। असामाजिक तत्वों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, संवेदनशील इलाकों पर रहा विशेष फोकस


धौरहरा-खीरी।अलविदा को लेकर मुस्लिम क्षेत्रों में पुलिस नमाज को लेकर मुस्तैद रही तमाम इलाकों में पुलिस भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर रही है। अलविदा नमाज से पहले पुलिस तमाम पॉइंट पर मुस्तैदी के साथ खड़ी नजर आई। रमजान माह का यह आखिरी शुक्रवार है साथ ही अतीक और अशरफ के हत्याकांड के बाद पड़ने वाला यह पहला जुमा है जिसको लेकर खीरी पुलिस खास ही एक्टिव रही। नगर निकाय चुनाव में राजनीतिक दलों की सरगर्मी भी तेज हैं। नेताओं का आवागमन भी अत्यधिक है, जिसको लेकर धौरहरा पुलिस मुस्तैदी से हर मसले से निपटने के लिए खुद को तैयार बता रही है।
इस बाबत मे जब उप निरीक्षक योगेश शंखधार व अपने पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर फ्लैग मार्च कर रहे हैं उप निरीक्षक योगेश शंखधार ने कहा कि आज अलविदा की नमाज है। कल संभवत ईद का त्योहार मनाया जाएगा जिसको लेकर धौरहरा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स तैनात है किसी भी असामाजिक तत्व को किसी भी तरह की कोई हरकत नहीं करने दी जाएगी। नगर निकाय चुनाव को लेकर भी धौरहरा पुलिस ने कमर कसी हुई है।
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता : उप निरीक्षक योगेश शंखधार का कहना है कि तमाम वह पॉइंट जो संवेदनशील हैं वहां पर उच्च अधिकारियों ने विशेष निगाह रखने की निर्देश दिए हैं। अलविदा नमाज़ और ईद का पर्व जब तक संपन्न नहीं हो जाता। तब तक धौरहरा पुलिस हाई अलर्ट पर रहेगी। इसके अलावा नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से कराना पुलिस की प्राथमिकता है।
मस्जिदों में रोजेदारों ने मांगी देश की सलामती के लिए दुआ!
धौरहरा-खीरी।पुलिस और प्रशासन लगातार अपील कर रहे हैं कि सड़क पर नमाज न पढ़ी जाए। इसके साथ ही धर्म गुरुओं ने भी आमजनों से अपील की थी कि शहर में धारा-144 लागू है। इसलिए कोई भी व्यक्ति सड़क पर या खुले में नमाज न अदा करे। इसके बाद इन सारी अपीलों के बाद भी शुक्रवार को धौरहरा थाना क्षेत्र मल्लबेहड़,सेमरी,प्रतापीबेहड़, कंचनपुर आदि क्षेत्रों में आमजनों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नमाज अदा किया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन वहां मौजूद रहा और गतिविधियों पर नजर रखता रहा।
नमाज के दौरान धौरहरा पुलिस रही मौजूद!
अलविदा की नमाज और प्रदेश में चल रहे एलर्ट के कारण जनपद खीरी में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा।
उप निरीक्षक योगेश शंखधार,हेड कांस्टेबल राकेश राजपूत,अनिल तिवारी व कान्स्टेबल संदीप कुमार, प्रकाश द्विवेदी समेत सभी पुलिसकर्मी लगातार इलाके में गश्त करते रहे और नमाज पूरी होने के बाद ही क्षेत्रों से हटे।
शांतिपूर्ण नमाज पूरी होने के बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली और लोगों से अपील की कि ईद का त्योहार भी शांतिपूर्ण तरीके से पूरा किया जाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!